‘पैसा फर्क डालता है रिश्तों में, घरेलू बिल जमा करिए किस्तो में’, बिजली विभाग ने ऐसे मांगा बिल
सोशल मीडिया की दुनिया में आप एक बार अगर एंट्री ले लेंगे, तो एक से बढ़कर एक कमाल की चीज़ें देखने को मिल जाएंगी. कभी कोई अजीबोगरीब टैलेंट दिखा रहा होगा तो कोई बिल्कुल ही नई चीज़ें बता रहा होगा. वहीं पर कुछ ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर आपको तत्काल हंसी आ जाएगी. ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं.
सरकारी विभाग की ओर से बिजली के बकाया बिल की पेमेंट के लिए कई तरह की जुगत भी की जाती है. हालांकि उनका एक अंदाज़ इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो किसी को भी हंसा देगा. बिजली का बिल न भरने पर आमतौर पर घर पर नोटिस आता है लेकिन यहां पर बिजली का बिल नहीं भरने पर नोटिस के बजाय ऑटो आया है, वो भी शायराना अनाउंसमेंट के साथ.
बिजली का बिल भरने के लिए शायराना अंदाज़
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है. वो बात अलग है कि यहां अंदाज़ बिल्कुल शायराना चल रहा है. एक से बढ़कर एक क्रिएटिव जुमलों का इस्तेमाल हो रहा है. जैसे –
ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता,
बिजली का बकाया बिल जमा करने का इससे अच्छा कोई मौका मिल नहीं सकता,
नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता,
जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता.
पैसा फर्क डालता है रिश्तों में,
बिजली का बिल जमा कीजिए किस्तों में.
लोगों ने जमकर लिए मज़े
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sangam_maurya_sk7905 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में ऑटो रिक्शा दिख रहा है जिस पर लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंसमेंट चल रहा है. इस वीडियो को अब तक 22 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि हज़ारों लोगों ने पसंद किया है. इस पर कमेटं करते हुए लोगों ने एक से बढ़कर एक बातें कहीं हैं. एक यूज़र ने लिखा- कसम से मज़ा आ गया. वहीं एक यूज़र ने मज़े लेते हुए कहा- मुझे अंधेला ही पसंद है.