पुष्पा-2 के गाने पर रुक नहीं पाईं प्रोफेसर, छात्राओं से साथ मिलकर किया ऐसा डांस, हो गया वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों जिस गाने की धूम मची हुई है, वो पुष्पा 2 फिल्म के गाने हैं. हर कोई इस पर रील्स बना रहा है. कहीं पार्टनर्स तो कहीं बच्चे तो कहीं पर टीचर और स्टूडेंट्स भी डांस के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो लोगों का दिल जीत रहे हैं.
एक ऐसा ही डांस वीडियो इस लिस्ट में शामिल हो गया है, जिसमें कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) के एक माइक्रोबायोलॉजी प्रोफेसर अपने डांस से लोगों को खुश कर रही हैं. वे अपने डिपार्टमेंट की छात्राओं के साथ डांस करके सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल जीत रही हैं. आप भी इस वीडियो को देखेंगे, तो देखते रह जाएंगे.
मैडम ने छात्राओं के साथ किया झूमकर डांस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेड ऑफ डिपार्टमेंट पार्वती वेणु पुष्पा 2: द रूल के हिट गाने पीलिंग्स के हुक स्टेप्स के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं. गहरे हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहने प्रोफेसर पहले अपने छात्रों का डांस देखती हैं. इसके कुछ ही देर बाद, वोअपना पर्स पास की कुर्सी पर रखती है और छात्रों के साथ एनर्जेटिक डांस स्टेप्स करना शुरु कर देती हैं. उनके एक-एक स्टेप देखकर लोगों का दिल बाग-बाग हो रहा है. उनका अंदाज़ काफी अलग है.