अजब-गजब: तोता गायब होने के बाद मालिक ने नहीं खाया खाना, मोहल्लेभर में ली तलाशी
जब भी इंसान और जानवरों के बीच प्रेम हुआ है, तो उसकी एक अलग ही कहानी बन जाती है. इंसान अपने जानवर दोस्त के लिए परेशान होता है तो वहीं, जानवर दोस्त अपने इंसान दोस्त के लिए परेशान होता है. इस तरह की खबरें अक्सर आती रहती हैं, लेकिन प्रयागराज के दारागंज में इंसान और एक तोता के बीच की प्रेम कहानी काफी चर्चे में है. आईये जानते हैं क्या है मामला.
अक्सर आपने देखा होगा कि किसी महिला या पुरुष के गायब होने का पोस्टर गुमशुदा की तलाश के नाम से लगा रहता है, लेकिन प्रयागराज में एक तोते का गुमशुदा पोस्टर देखने को मिल रहा है.
इनका गायब हुआ तोता
प्रयागराज के दारागंज मे शास्त्री मार्ग पर रहने वाले कन्हैया शर्मा का राधे दोस्त (तोता) 2 दिन पहले गायब हो गया. जहां कन्हैया शर्मा के परिवार का हाल बेहाल हो गया है. उन्होंने अपने राधे दोस्त के लिए दारागंज की गलियों में पोस्टर चिपका दिया. वहीं, साफ-साफ लिखा है कि गायब राधे को खोजने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा.
जानें कितनी है इनाम की राशि
कन्हैया लाल शर्मा बताते हैं कि राधे तोता मेरा कोरोना कल से ही अच्छा दोस्त बन गया था. 22 दिसंबर को शाम 3:00 बजे उसे नहला धुला कर पिंजरे में रख दिया था. जहां छत पर धूप ले रहे राधे का पिंजरा लगभग 1 घंटे बाद खुला हुआ था. राधे उसमें से गायब था. फिर क्या था परिवार वालों ने रात में 10:00 बजे तक अपने पूरे मोहल्ले में राधे की तलाशी की, जिसके चलते शर्मा परिवार में 22 दिसंबर की रात को खाना तक नहीं बना.
कन्हैया लाल शर्मा लोकल 18 से बताया कि कोरोना काल से दोस्त होने के नाते परिवार के सदस्य की तरह हो गया था. इसीलिए भावनात्मक लगाव हो गया, जो भी हमारे राधे दोस्त को खोज कर लेगा. उसे 5000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा.