ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग-11 का एलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर गुरुवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच शुरू हो रहा है। अपने इस पारंपरिक टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान किया है। ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला किया है। उसने 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास को टीम में चुना है। इसके अलावा चोट के कारण ट्रेविस हेड के खेलने को लेकर जो संदेह था वो भी खत्म हो गया है। उन्हें भी प्लेइंग-11 में जगह मिली है।


आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान किया था तब सैम को जगह दी थी और नाथन मैकस्वानी को बाहर का रास्ता दिखाया था। तभी से ये तय माना जा रहा था कि सैम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले मैच में मौका मिल सकता है।

स्कॉट बोलैंड की वापसी
जोस हेजलवुड चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें चोट लगी थी और वह बीच मैच में ही बाहर चले गए थे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है। बोलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला था। तब भी हेजलवुड चोट के कारण बाहर थे। अब एक बार फिर उनकी जगह बोलैंड को टीम में चुना गया है।

हेड को क्वाड मसल में कुछ समस्या हो गई थी जिसके कारण उनके खेलने पर संशय था, लेकिन हेड ने क्रिसमस के दिन अभ्यास में किया और अपनी फिटनेस साबित की और उनका टीम प्लेइंग-11 में भी शामिल किया गया है। पैट कमिंस ने कहा कि हेड पूरी तरह से फिट हैं और खेलने को तैयार हैं।

कोनस्टास इतिहास रचने को तैयार
कोनस्टास का नाम प्लेइंग-11 में आ गया है। इसी के साथ वह इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। इसी के साथ वह अपने देश के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले ये रिकॉर्ड पैट कमिंस के नाम था जिन्होंने साल 2011 में 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Back to top button