हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा? किसकी चमकेगी किस्मत, मेलबर्न में रोहित को रखना होगा कलेजे पर पत्थर
भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतने की चुनौती है। ये मैच भारत के लिए इसलिए अहम है क्योंकि इस मैच पर टीम इंडिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदें टिकी हुई हैं। इस मैच के लिए टीम इंडिया अपनी जान की बाजी लगाने से नहीं बचेगी और अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी।
कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं। ये बदलाव बल्लेबाजी में न हो कर गेंदबाजी में हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी में देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह अकेले लड़े हैं। दूसरे छोर से उन्हें साथ देने वाला गेंदबाज नहीं मिला है। मोहम्मद सिराज ने इस पूरी सीरीज में अभी तक निराश किया है। ऐसे में सिराज की जगह पर संकट है।
राणा या कृष्णा
सिराज की जगह लेने के लिए टीम इंडिया के पास दो दावेदार हैं। पहला नाम है हर्षित राणा, जो शुरुआती दो मैचों में खेल चुके हैं। हालांकि, वह दूसरे मैच में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। राणा ने पर्थ में खेले गए पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और ट्रेविस हेड जैसे खतरनाक बल्लेबाज का विकेट लिया था। दूसरे टेस्ट मैच में वह विकेट के लिए तरसे थे।
वहीं टीम इंडिया के पास एक और विकल्प है। ये नाम है प्रसिद्ध कृष्णा। कृष्णा के पास ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर सफल होने की काबिलियत है। उनके पास लंबाई है जिससे वह अतिरिक्त उछाल पा सकते हैं। उनकी गेंद अच्छा सीम भी करती है जो बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। सिराज इस समय फॉर्म में नहीं है, ऐसे में टीम इंडिया को ये बदलाव करना पड़ सकता है और ये सफल भी हो सकता है।
ले सकते हैं जोखिम
टीम इंडिया यहां एक जोखिम भी ले सकती है और सिराज को बनाए रखते हुए एक अतिरिक्त पेस गेंदबाज के साथ जाने का फैसला कर सकती है। ऐसे में उसे नीतीश रेड्डी या रवींद्र जडेजा को बाहर करना होगा। रेड्डी तेज गेंदबाजी करते हैं, लेकिन वह ज्यादा असरदार नहीं रहे हैं। एमसीजी में पिच उछाल भरी और तेज होगी तो टीम इंडिया जडेजा को बाहर भी कर सकती है। हालांकि, इसकी संभावना न के बराबर है।