हरियाणा में इस दिन फिर बरसेंगे मेघा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!
हरियाणा में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आज और कल आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा। इस दौरान उत्तरी- उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलेंगी। इससे रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध छाए रहने की भी संभावना बनी हुई है।
26 दिसंबर से बदलेगा मौसम
बता दें कि 26 दिसंबर की रात से हवाओं में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तरी- पूर्वी हवाएं चलने की संभावना भी बनी हुई है, जिस कारण राज्य में 27 व 28 दिसंबर को आमतौर पर मौसम परिवर्तन बना रहेगा, जिससे उतरी व दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी/ हल्की बरसात की संभावना बनी हुई हैय, 29 दिसंबर से आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा।
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में घनी धुंध के चलते विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो चुकी है। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। धुंध का असर ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ रहा है।