आईपीएस के पीआरओ की पत्नी से छेड़खानी, पीड़िता बोली- अक्सर घर में करता है तांक-झांक

कानपुर: दरोगा ने ड्यूटी से लौटकर दोनों युवकों से बात की, तो वह झगड़ने लगे। मकान मालिक ने कमरा खाली करने को कहा तो दोनों ने माफी मांग ली। हालांकि उसी रात आरोपियों ने फिर से गेट खटखटाया और गाली गलौज की।

कानपुर जिले में तैनात एक आईपीएस अधिकारी के पीआरओ की पत्नी ने सीएसजेएमयू के दो छात्रों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। दोनों युवक और पीआरओ एक ही मकान में किराए पर रहते हैं। पीड़िता की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से फिरोजाबाद का रहने वाला दरोगा शहर में तैनात एक आईपीएस अधिकारी का पीआरओ है।

इसी साल जनवरी में उसकी शादी हुई है। नवाबगंज क्षेत्र में वह पत्नी के साथ एक मकान में किराए पर रह रहा है। उसकी पत्नी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। इसी मकान में मूल के मऊ के औरंगाबाद कतुआपुरा पश्चिम निवासी कुनाल कुमार और झांसी के डडियापुरा चौधरीबाग निवासी सचिन भी किराए पर रह रहे हैं। पीआरओ की पत्नी का आरोप है कि सचिन उसको गलत नीयत से घूरता और अक्सर घर में तांक-झांक करता है।

पत्नी ने शोर मचाया, तो सचिन भागता हुआ दिखा
कई बार अभद्र टिप्पणी भी की। 25 अक्तूबर की रात जब दरोगा ड्यूटी पर था तो रात 11 बजे किसी ने कमरे का गेट खटखटाया। पूछने पर कोई जवाब नहीं मिला। अगले दिन ड्यूटी से आने पर दरोगा ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो कुनाल ऊपर आता दिखा। अगली रात भी इसी तरह गेट पर आवाज हुई। दरोगा की पत्नी ने शोर मचाया, तो सचिन भागता हुआ दिखा।

गेट खटखटाया और गाली गलौज की
दरोगा ने ड्यूटी से लौटकर दोनों युवकों से बात की, तो वह झगड़ने लगे। मकान मालिक ने कमरा खाली करने को कहा तो दोनों ने माफी मांग ली। हालांकि उसी रात आरोपियों ने फिर से गेट खटखटाया और गाली गलौज की। नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।

युवकों ने भी दर्ज कराई थी रिपोर्ट
दोनों आरोपी सीएसजेएमयू के छात्र हैं। इन दोनों ने अक्तूबर महीने में दरोगा पर साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने और मुंह में पिस्टल डालकर धमकाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।

Back to top button