शादी के बाद शख्स ने रखी पार्टी, भेजा पूरे गांव को न्योता, लेकिन नहीं पहुंचा कोई
शादी से जुड़े कई मामले अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इनमें से किसी शादी में जयमाला के दौरान ही दूल्हा और दुल्हन आपस में लड़ने लग जाते हैं, तो किसी वीडियो सात वचन लेकर जन्म-जन्म तक साथ निभाने का वादा करते हैं. कई बार तो फनी अंदाज वाले शादी के कार्ड भी सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको शादी से जुड़े एक अलग ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चीन का है. चीन के सोशल साइट्स पर लोग जमकर इस बारे में चर्चा कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो मामला क्या है? दरअसल, चीन के रहने वाले एक शख्स ने धूमधाम से शादी की. इसके बाद वेडिंग पार्टी में अपने गांव के 1 हजार लोगों को खाने के लिए न्योता भेजा. लेकिन शादी के इस दावत में कोई भी नहीं पहुंचा. इसकी वजह भी चौंकाने वाली है.
मिली जानकारी के मुताबिक, चीन के किसी गांव का रहने वाला शख्स बचपन से ही पूरे परिवार के साथ बाहर रहता था. लेकिन उस शख्स ने शादी के लिए अपने गांव को चुना. वो दुल्हन के साथ अपने पैतृक गांव में आया और शादी की. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन दोनों के फैमिली मेम्बर्स मौजूद थे. इसके बाद शख्स ने अपने गांव के लोगों के लिए वेडिंग पार्टी का आयोजन किया. वो घर-घर घूमकर लोगों को पार्टी का न्योता मुंह से ही दे आया. जिस दिन पार्टी थी, उस दिन बड़ा सा टेंट और ढेर सारी कुर्सियां लगाई गईं. शख्स को उम्मीद थी कि लोग राजी-खुशी उसके रिसेप्शन में आएंगे. शख्स ने 1 हजार लोगों के लिए खाना बनवाया. लेकिन हैरत की बात ये रही कि गांव का कोई भी आदमी पार्टी में नहीं पहुंचा. ऐसे में जब लड़के की मां ने गांव में घूमकर इसकी वजह जानने की कोशिश की. लोगों ने जो कहा, वो सुनकर दूल्हे की मां हैरान रह गई.
बताया गया कि दूल्हे का परिवार पूरी तरह से गांव से कट गया था. ऐसे में ये लोग गांव में होने वाली शादियों में हिस्सा तक नहीं ले पाते थे. इस वजह से ही गांव वालों ने भी फैसला किया कि वो इस वेडिंग रिसेप्शन में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, हमने वायरल हो रहे पोस्ट की जांच की तो पता चला कि ये लगभग 1 साल से भी ज्यादा पुराना मामला है. लेकिन सोशल मीडिया के दौर में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कह नहीं सकते. चीनी मीडिया HK01 पर इस शादी की खबर को दिखाया गया था, जिसमें खाली पड़े वेन्यू को साफतौर पर देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में एक खाली मैदान में धूल फांकते सौ टेबल साफ देखे जा सकते हैं. वैसे शादी की पार्टी का आयोजन काफी अच्छे से किया गया था. यहां तक कि मेहमानों के बैठने से लेकर लजीज खाने तक का प्रबंध था. लेकिन शादी में कोई भी नहीं आया, जिस वजह से ये शादी चर्चा में आ गई. दूल्हा-दुल्हन के नाम और उस गांव की जानकारी नहीं दी गई है.