पहाड़ पर घूमने निकला था शख्स, तभी बंदर ने कर दिया हमला, आदमी ने शुरू कर दी बॉक्सिंग
बंदर दिखने में चाहे जितने भी क्यूट और सीधे-सादे जीव लगें, पर जब वो गुस्से में होते हैं, तो इंसानों पर भी हमला कर देते हैं. कद में छोटे होने के बावजूद वो इंसानों से बराबरी से लड़ लेते हैं. कई बार वो नाखून से नकोट लेते हैं या दांतों से काट भी लेते है. हाल ही में चीन के एक शहर में शख्स का सामना बंदर से हो गया. शख्स पहाड़ों पर घूमने गया था, वहां पर एक बंदर (Man fight monkey viral video) ने उसके ऊपर हमला कर दिया. बस फिर क्या था, शख्स ने भी उसे सबक सिखाने में कसर नहीं छोड़ी और उसके साथ बॉक्सिंग करने लगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट @chinainsider पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो चीन के Zhangjiajie शहर का है. यहां पर कई पहाड़ हैं, जहां पर लोग घूमने जाते हैं. पर इन पहाड़ों पर इतने बंदर हैं कि लोगों का घूमने का अनुभव बहुत खराब हो जाता है. ये बंदर लोगों के सामान, बैग, कोई पैकेट, खाने-पीने की चीजें, फोन आदि छीन लेते हैं. कई लोग इन चोर बंदरों के आगे सरेंडर कर देते हैं. उनसे सौदा करने लगते हैं.
बंदर को जड़ा मुक्का
पर एक शख्स ने हार नहीं मानी और बंदर को सबक सिखाने के बारे में सोचा. उसने बंदर से दो-दो हाथ करना शुरू कर दिया. बंदर सबसे पहले उस शख्स के सामने आ गया और रेलिंग पर बैठ गया. वो गुर्रा रहा था और हमला करना चाह रहा था. तभी शख्स ने बॉक्सिंग पोज अपना लिया और दो बार बंदर के ऊपर वार किया. दूसरी बार में उसने बंदर के मुंह पर एक मुक्का मारा, हालांकि, वो पूरी तरह लग नहीं पाया. पर इतना ही काफी था उस बंदर को भगाने के लिए! वो वहां से चला गया और शख्स उसे देखता रहा.