विदेशों में बेरहम ‘पुष्पाराज’ का तांडव, संडे को आतंक मचाकर बटोरे इतने करोड़
पुष्पा 2 द रूल जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, इसने बॉक्स ऑफिस पर सभी के पसीने छुड़ा दिए हैं। पुष्पा द राइज से ज्यादा कारोबार सीक्वल पुष्पा 2 कर रही है। भारत में इस फिल्म ने सभी सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ गद्दी हथिया ली है और अब यह आमिर खान के पीछे पड़ गया है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर पुष्पा 2 दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने के बस थोड़ी ही दूर है।
5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, जबकि वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल है, जिसका रिकॉर्ड 8 सालों में कोई नहीं तोड़ पाया। मगर जिस स्पीड से पुष्पा 2 आगे बढ़ रही है, लग रहा है कि आमिर खान की ये गद्दी भी पुष्पाराज छीन सकता है।
तीसरे संडे को मालामाल हुई पुष्पा 2
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 का क्रेज भारत के अलावा विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा फिल्म वर्ल्डवाइड भी जमकर कारोबार कर रही है और बिजनेस तीन हफ्तों में कम होता नहीं दिख रहा है। तीसरे संडे को पुष्पा 2 ने जबरदस्त कलेक्शन अपने नाम किया है।
फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तीसरे संडे यानी 18वें दिन 46.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह पिछले 6 दिनों में सबसे ज्यादा कलेक्शन रहा है। टोटल कलेक्शन 1587.13 करोड़ रुपये हो गया है।
पुष्पा 2 तोड़ पाएगी इन फिल्मों का रिकॉर्ड?
पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। पहले नंबर पर पिछले 8 सालों से दंगल काबिज है और दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 का कब्जा है। आमिर खान स्टारर दंगल 2016 में रिलीज हुई थी। IMDb के मुताबिक, इसने दुनियाभर में 2024 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि बाहुबली 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 1742 करोड़ रुपये है। पुष्पा 2 को इन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी बहुत पसीना बहाना पड़ेगा।
इन फिल्मों को पछाड़ चुकी है पुष्पा 2
पुष्पा 2 ने अब तक टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार आरआरआर (1250 करोड़), केजीएफ 2 (1176 करोड़), जवान (1142 करोड़), पठान (1042 करोड़), कल्कि 2898 एडी (1019 करोड़), एनिमल (929 करोड़), बजरंगी भाईजान (911 करोड़) फिल्मों को वर्ल्डवाइड धूल चटा दी है।