‘तू पैदल जा, भिखारी की औलाद’, लड़की ने बुक की थी राइड, रैपिडो ड्राइवर का मैसेज देख रह गई शॉक्ड!
जब भी कोई नई चीज़ शुरू होती है, तो उसके कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते हैं. भले ही ये ऑनलाइन खाना मंगाने की सुविधा हो या फिर टैक्सी मंगाने की. कई बार तो हमारा एक्सपीरियंस काफी अच्छा होता है तो कई बार ये इतना बुरा होता है कि हम आसानी से इसे भूल भी नहीं पाते. एक ऐसी ही घटना इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
आजकल कहीं भी आने-जाने के लिए लोग ऐप्स का इस्तेमाल करके गाड़ियां मंगवा लेते हैं. एक लड़की ने भी जब ऐसा ही किया, तो ड्राइवर ने कुछ ऐसा कहा कि लड़की शॉक्ड रह गई. ये मामला बाइक और टैक्सी की सेवा देने वाली कंपनी रैपिडो से जुड़ी हुई है. लड़की ने अपने लिए मंगवाई तो कैब थी, लेकिन उसके साथ जो हुआ, उसकी उम्मीद उसे भी नहीं थी.
बड़ा ही बदतमीज़ निकला ड्राइवर
ओशिनी भट्ट नाम की लड़की ने रैपिडो में एक इकोनॉमी बुकिंग की थी क्योंकि ये काफी अफोर्डेबल है. हालांकि कंपनी ने महिला के लिए एक प्रीमियम कार बुक कर दी, जिसका किराया बहुत ज्यादा होता है. लड़की को पता चल गया कि ये ड्राइवर ने किया है. जब ड्राइवर ने महिला से किराया मांगा तो उसने ज्यादा किराया देने से इनकार कर दिया. इसके बाद भड़के ड्राइवर ने अपना रूप दिखाया. लड़की ने उसका स्क्रीनशॉट वायरल कर दिया है, जिसमें लिखा हुआ है – ‘राइड कैंसल कर दो वरना….., भिखारी की औलाद, सस्ते में चाहिए तो पैदल जा.’
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
महिला का यह स्क्रीनशॉट माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर वायरल हो रहा है और लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. महिला के इस पोस्ट को देखकर यूजर्स ने उसके प्रति संवेदना ज़ाहिर की और ड्राइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. रैपिडो ने इस घटना पर माफी मांगी है और कहा कि ऐसी हरकत अब दोबारा कभी नहीं होगी. वहीं यूज़र्स ने कंपनी से अपील की है कि वो ऐसे ड्राइवर को बाहर निकालें.