‘स्वामी, जन्म-जन्म से तुम्हारा इंतज़ार है’, Youtuber के प्यार में पागल है डॉक्टर

हम सभी किसी न किसी हीरो-हिरोइन, प्लेयर या फिर एनफ्लुएंसर को पसंद करते हैं. उनके विचारों से प्रभावित होना एक अलग चीज़ है लेकिन उसे ऑब्सेशन बना लेना अलग बात है. एक ऐसी ही लड़की का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, जो एक सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर के प्यार में पागल है. आप उसके वीडियो देखेंगे, तो हैरान रह जाएंगे.

किसी पब्लिक फिगर को पसंद करना अलग बात है, लेकिन उसके प्यार में यूं पागल हो जाना बेहद अजीब है. इस वक्त यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के प्यार में दुल्हन बनी एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वो उसे अपने पति की तरह दिखा रही है और हर जगह उसकी फोटो लेकर घूमती रहती है.

रणवीर के प्यार में पागल डॉक्टर
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहिनी आरजू नाम की एक पशु चिकित्सक सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर रणवीर अलाहबादिया की तस्वीर के साथ करवा चौथ मनाती हुई दिख रही है. उसने दुल्हन की तरह सजकर एनफ्लुएंसर की फोटो के साथ ही करवा चौथ के सारे रीति-रिवाज़ कर डाले. उसके इस वीडियो को 1 मिलियन लोगों ने देखा है.

वहीं एक अन्य वीडियो में वो उनकी तस्वीर के साथ किसी जगह पर इमोशनल होकर घूमती दिख रही है. उसने वीडियो को साथ ये भी लिखा है – ‘स्वामी, मैं आपका जन्मों से इंतज़ार कर रही हूं.’

मिली तरह-तरह की प्रतिक्रिया
रोहिणी आरजू नाम की इस एनफ्लुएंसर के 45 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो अपने कंटेंट में ज्यादातर समय रणवीर अलाहबादिया की फोटो के साथ ही वीडियो बनाती रहती हैं. इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा है कि ये मनोरोग है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये सिर्फ और सिर्फ अटेंशन और व्यूज़ पाने का तरीका है. हालांकि खुद रणवीर अलाहबादिया की कोई प्रतिक्रिया इन वीडियोज़ पर नहीं दिखी है.

Back to top button