स्वास्थ्य, करियर और ट्रिप…2025 से पहले जमशेदपुर के युवाओं ने तय किए ये संकल्प

जमशेदपुर. हर साल दिसंबर का महीना खत्म होते ही लोग नए साल की तैयारियों में जुट जाते हैं. नए साल को बेहतर बनाने के लिए लोग अपने-अपने संकल्प (रेजोल्यूशन) लेते हैं. इसी सिलसिले में लोकल 18 की टीम ने जमशेदपुर के युवाओं से बातचीत की और उनके नए साल के रेजोल्यूशन जाने.

जमशेदपुर की रहने वाली गैमी ने बताया कि वह इस साल अपनी हेल्थ, एजुकेशन और गोल्स पर विशेष ध्यान देने वाली हैं. उनका मुख्य फोकस फिटनेस पर रहेगा. वह नियमित रूप से एक्सरसाइज करेंगी और अपनी कमजोरियों पर काम कर खुद को मजबूत बनाएंगी. इसके अलावा, गैमी का मानना है कि सोशल मीडिया के कारण लोग अपने परिवार और दोस्तों से दूर हो जाते हैं, इसलिए वह इस साल अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देंगी.

अर्चित ने बताया कि उनका कॉलेज हाल ही में खत्म हुआ है और वह बेंगलुरु में जॉब के लिए जाने वाले हैं. उनका रेजोल्यूशन है कि वह खुद को कॉर्पोरेट लाइफ में बेहतर तरीके से एडजस्ट करें, साथ ही, उन्होंने कहा कि कॉलेज के दिनों में वह पैसे खर्च करने में लापरवाह थे, लेकिन अब वह अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर तरीके से मैनेज करेंगे और पैसे को सही जगह इनवेस्ट करेंगे.

मुस्कान, जो अभी कक्षा 11वीं में पढ़ रही हैं, का मुख्य फोकस जेईई परीक्षा की तैयारी पर है. उनका सपना है कि वह आईएएस अधिकारी बनें और इसके लिए वह पूरी मेहनत करेंगी.

अभिषेक ने बताया कि वह इस साल पिता बनने वाले हैं, और उनका सबसे बड़ा संकल्प है कि वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें. उनका मानना है कि जो परेशानियां उन्होंने झेली हैं, वह अपने बच्चे को नहीं झेलने देंगे. इसलिए, वह अपनी कमाई को बेहतर तरीके से मैनेज करेंगे और एक सुरक्षित भविष्य के लिए कदम उठाएंगे.

गौरव ने बताया कि वह काम के कारण लंबे समय से कहीं घूमने नहीं जा पाए हैं. इस साल उनका मुख्य लक्ष्य है कि वह केदारनाथ और वैष्णो देवी की यात्रा करें और खुद को मानसिक और आध्यात्मिक रूप से शांति प्रदान करें.

हर युवा का अपना एक खास सपना और लक्ष्य है. चाहे वह स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर, या यात्रा हो, सभी का संकल्प है कि वे 2025 को अपनी जिंदगी का सबसे बेहतर साल बनाएंगे. लोकल 18 की टीम इन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देती है और उम्मीद करती है कि ये सभी युवा अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें.

Back to top button