‘डॉक्टर कौन है?’ छात्र ने दिया ऐसा जवाब, खुश हो गए मास्टर साहब, पूरे नंबर तो दिए ही…
स्कूल-कॉलेज के में तरह-तरह के छात्र होते हैं. कुछ ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में खूब मन लगता है. वहीं कुछ औसत दर्जे के छात्र होते हैं. एक किस्म उन छात्रों की भी होती है, जिनका दिल या दिमाग कुछ भी पढ़ाई में नहीं लगता. इतना ही नहीं, ये अपना असली टैलेंट परीक्षा के दौरान आंसर शीट में दिखाते हैं. एक ऐसे ही छात्र की आंसर शीट (Answer Sheet gone Viral) वायरल हो रही है.
कुछ छात्र परीक्षा को भी मज़ाक में लेते हैं. परीक्षा में सवाल तो काफी सीधा सा पूछा गया था लेकिन लड़के ने ऐसा धांसू जवाब दिया है कि सुनकर आप भी मास्टर साहब की तरह खुश हो जाएंगे. टीचर इस जवाब पर ऐसे रीझे कि उन्होंने छात्र को पूरे-पूरे नंबर दिए हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर डॉक्टर है कौन?
डॉक्टर कौन है?
वायरल हो रही शीट में अंग्रेज़ी में एक सवाल पूछा गया है कि डॉक्टर कौन है? वैसे तो इसका सीधा सा भी जवाब हो सकता था लेकिन छात्र पूरे मूड में लग रहा है. उसने जवाब में लिखा है – डॉक्टर वो है, जो हमारी बीमारियों को पिल्स से मारता है और बाद में हमें बिल्स से मारता है. इस वीडियो को देखने के बाद मास्टर साहब इतने खुश हुए उन्होंने न सिर्फ छात्र को पूरे नंबर दिए हैं, बल्कि उन्होंने स्माइली के साथ एक रिमार्क भी लिखा है – ‘वेरी गुड स्टूडेंट’.
लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rambola_rosy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.4 मिलियन यानि 34 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. लोगों ने इस पर मज़ेदार कमेंट भी किए हैं. बहुत से यूज़र्स ने तो हंसने वाले इमोजी से रिएक्ट किया तो कुछ लोगों ने लिखा कि 200 फीसदी सही लिखा है.