इसे कहते हैं टैलेंटेड चोर, कार से सिर्फ एक ही चीज चुराते थे शातिर, फिर हो जाते थे फुर्र!
सोशल मीडिया पर कई ऐसे हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखने के बाद यकीन कर पाना मु्श्किल होता है. इनमें से किसी वीडियो में कोई सरेआम लड़की को छेड़ता हुआ दिख जाता है, तो कोई किसी का खून करने से भी बाज नहीं आता. इस दौरान लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए दिख जाते हैं, तो कभी ऐसी हरकतें सीसीटीवी में कैप्चर हो जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही CCTV वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें चोरों की हरकतें कैद हो गई. बंद कार से चोरों ने ऐसी चीज चुराई, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि गजब के टैलेंटेड चोर थे. इसके बाद वो चोर फुर्र हो जाते थे. हालांकि, कार मालिकों को भी शुरू में पता नहीं चल पाता होगा कि उनके कार से कुछ गायब है. हालांकि, जब कार स्टार्ट करने में दिक्कत महसूस होती होगी, तब जाकर उन्हें पता चलता होगा कि चोरों ने कांड कर दिया.
अब आप सोच रहे होंगे कि वो खास चीज क्या है, जिसे चोर चुरा ले जाते हैं? ऐसे में बता दें कि वो चीज कार स्टार्ट करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है. चोर बड़े शातिर अंदाज में कार के बोनट खोलते और बैटरी निकालकर गायब हो जाते. सीसीटीवी में चोरों का वीडियो कैप्चर हुआ. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के बड़ी आराम से स्कूटी पर सवार होकर आते हैं. वे अपनी गाड़ी को खड़ी करते हैं और उसमें से पीछे बैठा लड़का कार के नीचे घुसता है. स्कूटी सवार लड़का आगे-पीछे से पलट-पलटकर देख रहा होता है. शायद वो नजर रखा है कि कोई आए, तो दोनों भाग जाएं. तभी कार के नीचे घुसा लड़का अपना टैलेंट दिखाते हुए कुछ ऐसा करता है, जिससे कार का बोनट खुल जाता है. इसके बाद शुरू होती है बैटरी की चोरी.
लड़का कार से बाहर निकलने के बाद बोनट को ऊपर उठाता है. इसके बाद वो अपने हाथों से बैटरी को खोलना शुरू करता है. हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान कुत्ता भी वहीं पास में खड़ा था, लेकिन वो भी नहीं भौंका. दूसरी ओर लड़का ताबड़तोड़ बैटरी को खोलना जारी रखता है. बैटरी जैसे ही खुलती है, वो स्कूटी के आगे रखता है और फिर दोनों वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे योगेश पाटिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 2 करोड़ 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. वहीं, हजारों की संख्या में कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए रजत राठौर ने लिखा है कि इस चोरी में कुत्ते का भी योगदान है. वारिस अंसारी ने कमेंट किया है कि पक्का ये दोनों गैराज में काम करते होंगे.