बिकवाली भरे बाजार में गिर गए टॉप-10 फर्म के एम-कैप, RIL को हुआ तगड़ा नुकसान

पिछले सप्ताह के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस गिरावट भरे कारोबार का असर ब्लूचिप्स कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है। शुक्रवार को दोनों सूचकांक यानी बीएसई और एनएसई 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पिछले हफ्ते दस कंपनियों का संयुक्त एम-कैप 4,95,061 करोड़ रुपये गिर गया। इन दस कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट टीसीएस, और रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई है।
भारतीय शेयर बाजार में जून 2022 के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। इस सप्ताह निफ्टी में 4.77 प्रतिशत की गिरावट आई। हफ्ते के शुरुआत में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर को लेकर फैसला लिया था। फेड के फैसले के कारण बाजार की धारणा काफी बदल गई।

प्रवेश गौड़, वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक, स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड

किस कंपनी का कितना कम हुआ एम-कैप
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एमकैप 1,10,550.66 करोड़ रुपये घटकर 15,08,036.97 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार मूल्यांकन 91,140.53 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 16,32,004.17 करोड़ रुपये हो गया।
देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बाजार पूंजीकरण 76,448.71 करोड़ रुपये घटकर 13,54,709.35 करोड़ रुपये रह गया।
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का एम-कैप 59,055.42 करोड़ रुपये घटकर 8,98,786.98 करोड़ रुपये रह गया।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 43,909.13 करोड़ रुपये कम होकर 7,25,125.38 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का एमकैप 41,857.33 करोड़ रुपये घटा। अब बैंक का वैल्यूएशन 9,07,449.04 करोड़ रुपये है।
इन्फोसिस (Infosys) का बाजार मूल्यांकन 32,300.2 करोड़ रुपये घटकर 7,98,086.90 करोड़ रुपये हो गया है।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बाजार मूल्यांकन 20,050.25 करोड़ रुपये गिरकर 5,69,819.04 करोड़ रुपये रह गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Uniliever) का एमकैप 12,805.27 करोड़ रुपये घटकर 5,48,617.81 करोड़ रुपये हो गया है।
आईटीसी (ITC) का मार्केट वैल्यूएशन 6,943.5 करोड़ रुपये कम होकर 5,81,252.32 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप-10 फर्म की रैंकिंग
स्टॉक मार्केट में वैल्यूएशन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर आते हैं।

Back to top button