एक और भारतवंशी के कायल हुए ट्रंप

अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ट्रंप ने टेक पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस यानी की AI के लिए वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया है।

ट्रंप की टीम में भारतीयों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है, इससे पहले भी वो अपनी टीम में कई भारतीयों को शामिल कर चुके हैं। 

ट्रंप ने जारी किया आधिकारिक बयान

ट्रंप ने रविवार को कई नियुक्तियों का एलान किया  नियुक्ति के बाद ट्रंप ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है। उन्होंने लिखा ‘श्रीराम कृष्णन व्हाइट हाउस के ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में काम करेंगे।’

ट्रंप ने आगे कहा, ‘श्रीराम डेविड सैक्स के साथ मिलकर काम करेंगे। वह एआई में निरंतर अमेरिकी नेतृत्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अब आपको श्रीराम कृष्णन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कौन है श्रीराम कृष्णन?
कृष्णन के अरबपति एलन मस्क के साथ काफी अच्‍छे संबंध है, उन्होंने 2022 में मस्क की तरफ से कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद ‘एक्स’ को फिर से खड़ा करने के लिए उनके साथ सहयोग किया था।
फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, और स्नैप जैसी दिग्‍गज कंपनियों में काम कर चुके टेक्‍नोलॉजी इंडस्‍ट्री के दिग्गज कृष्णन, डेविड ओ. सैक्स के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें व्हाइट हाउस एआई और क्रिप्टो जार का नाम दिया गया है।

कृष्णन को फरवरी 2021 में आंद्रेसेन होरोविट्ज में जनरल पार्टनर नियुक्त किया गया था। साल 2023 में श्रीराम कृष्णन को फर्म के लंदन कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर उनका पहला स्थान था।

इसके बाद उन्होंने नवंबर के आखिर में इसे छोड़ दिया था। उन्हें 2021 में पॉडकास्ट ‘द आरती एंड श्रीराम शो’ के होस्ट के रूप में भी पहचान मिली

श्रीराम कृष्णन ने नियुक्ति के बाद लिखा ऐसा पोस्ट
श्रीराम कृष्णन ने इस पद पर नामित किए जाने के बाद खुशी जाहिर की। उन्होंने एक्स पर इसको लेकर एक पोस्ट भी लिखा।

श्रीराम कृष्णन ने लिखा ‘मुझे अपने देश की सेवा करने और डेविड के साथ मिलकर एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व कायम रखने का जो मौका मिला है उसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

Back to top button