बड़ा खुलासा: लगान में जीती नहीं हारी थी आमिर की टीम, हो गई थी बड़ी मिस्टेक

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के करियर में मील का पत्थर साबित हुई फिल्म लगान 16 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी.ऑस्कर में ‘बेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म’ अवॉर्ड के लिए नोमिनेट हो चुकी इस फिल्म कुछ बड़ी गलतियां हुई है. इनमें से एक गलती के कारण आमिर की टीम ने मैच जीता था. लगान में जीती नहीं हारी थी आमिर की टीम

फिल्म के क्लाइमैक्स में गांव वालों की टीम लक्ष्य से 6 रन दूर होती है. लेकिन अंपायर उस बॉल को नो बॉल करार दे देता है. गौरतलब है कि क्रिकेट के नियमों में 1962 तक फ्रंटफुट नो बॉल को कोई रूल ही नहीं था. वहीं, ये फिल्म का बैकग्राउंड साल 1893 था. इसके अलावा नो बॉल के कारण ही गांव वालों की पहली विकेट को माना नहीं जाता. ऐसे में लगान में भुवन की टीम जीती नहीं बल्कि हारी थी.

लगान में दिखाया गया कि अंग्रेजों और गांव वालों की टीम में मैच होता है. इस मैच में एक ओवर में 6 बॉल दिखाई गई थीं, जबकि उस समय एक ओवर में 4 बॉल करवाई जाती थीं.
क्रिकेट मैच में गेम के लिए ग्राउंड के चारों तरफ एक बाउंड्री लाइन बनाई गई थी. जबकि उस समय बाउंड्री तैयार नहीं की जाती थी. ग्राउंड के आसपास का साइकिल या रनिंग ट्रैक को ही बाउंड्री समझ लिया जाता था.वहीं, गांव वालों की टीम के एक दो बॉलर को छोड़कर सभी मॉडर्न ओवर आर्म एक्शन्स कर रहे थे. ये एक्शन्स 1893 के समय काफी रेयर थे.

 इसके अलावा जब कचरा पहली विकेट लेता है तब वह ऑफ स्टंप पर बॉल मारता है. दूसरे सीन में दिखाया जाता है कि उसके मिडल स्टंप पर बॉल मारी और ऑफ स्टंप अपनी जगह पर होती है.

ये भी पढ़े: ‘दंगल’ बनी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नॉन इंग्लिश फिल्म..

आपको बता दें कि इस फिल्म में भुवन के रोल के लिए आशुतोष गोवारिकर ने आमिर से पहले शाहरुख खान और दूसरे एक्टर्स से बात की थी. हालांकि बात जमी नहीं और बाद में यह रोल आमिर को मिला.

वहीं, गौरी के रोल के लिए नंदिता दास, रानी मुख़र्जी और प्रिटी जिंटा को अप्रोच किया गया था. हालांकि बाद में यह मिला न्यूकमर ग्रेसी सिंह को और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई.

फिल्म में ब्रिटिश कलाकारों के लिए इंग्लिश लिरिक्स और डायलॉग खुद आशुतोष गोवारिकर ने लिखे थे. ऑस्कर में यह फिल्म ‘नो मैन्स लैंड’ से पिछड़ गई थी.
सबसे मजेदार बात है कि लगान के साथ सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर भी रिलीज हुई थी. सनी देओल और आमिर की अब तक तीन फिल्में एक साथ आईं. खास बात ये है कि तीनों ही हिट रहीं. इनमें दिल और घायल, घातक और राजा हिन्दुस्तानी और लगान के साथ रिलीज़ हुई गदर शामिल है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button