सस्ता फोन ला रहा आईटेल, 120Hz रिफ्रेश रेट और बड़ी बैटरी से होगा लैस
itel India एक किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। अपकमिंग फोन को एंट्री-सेगमेंट में कंपनी लेकर आ रही है। इसे पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। फोन आईटेल ए70 का सक्सेसर होने वाला है। जिसे 6299 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 500 निट्स वाली बड़ी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
itel India अपने एंट्री-लेवल A सीरीज के स्मार्टफोन itel Awesome A80 को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। कंपनी अपने A-लाइनअप में नया फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईटेल ने लॉन्च से पहले ऑफिशियल साइट पर इसे टीज करना शुरू कर दिया है। जहां डिवाइस के बैक डिजाइन और कुछ खूबियों की डिटेल मिल गई है। इसे कब लॉन्च किया जा सकता है और इसमें क्या खूबियां होंगी। आइए जानते हैं।
टीज हुआ itel Awesome A80
टीजर पोस्टर में हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले को जोड़ने का हवाला देते हुए ‘सबसे स्मूथ लिखा हुआ है। itel A80 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ बीच में पंच-होल सेल्फी कैमरा है। एंट्री-लेवल सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए हाई-रिफ्रेश-रेट पैनल देने को कंपनी ने फोकस में रखा है।
इसके अलावा, इसमें 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा है, इसलिए हम दूसरे itel स्मार्टफोन की तरह डायनेमिक बार फीचर की उम्मीद कर सकते हैं, जो प्रभावी रूप से लाइव अलर्ट दिखाता है।
कैमरा और बैटरी
इसमें पीछे की तरफ 50MP का HDR कैमरा और आगे की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर है। इसमें 128GB की स्टोरेज, 5000mAh की बैटरी, IP54 रेटिंग और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है। इसके अलावा कंपनी 36 महीने से ज्यादा समय तक बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस का वादा भी करती है।
कितनी होगी कीमत?
itel Awesome A80 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। आने वाले दिनों में इसके ऑफिशियल लॉन्च के बारे में खुलासा किया जा सकता है। इस फोन की कीमत भी काफी कम होने की उम्मीद है। कंपनी itel A70 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 6,299 रुपये में लेकर आई थी। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इसे भी 10,000 हजार रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जाएगा।
itel A70 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 500nits ब्राइटनेस, एचडी+ (720 × 1612) रेजोल्यूशन, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और डायनेमिक बार के साथ जोड़ा गया है।
प्रोसेसर- itel A70 में PowerVR GE8322 GPU के साथ UniSoC T603 प्रोसेसर मिलता है।
रैम- इसमें 4GB रैम और 8GB एक्सटेंडेड रैम की सुविधा मिलती है।
स्टोरेज- itel A70 में तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलते है, जिसमें 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज शामिल है।
कैमरा- इस फोन में 13MP प्राइमरी कैमरा, AI कैमरा और LED फ्लैश की सुविधा है। और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी और चार्जिंग- itel A70 में 5000mAh, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है।