सामने खड़ा था विशाल भालू, पालतू कुत्ते की लेने वाला था जान, तभी शख्स ने जो किया

इंसान और जानवर की दोस्ती बेहद खास होती है. जब कोई आदमी किसी जीव को अपना समझकर प्यार करने लगता है, तो वो उसके खातिर कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. अगर उसकी जान पर भी बन आए, तो वो उसे बचाने के लिए अपनी जान को दांव पर लगाने को तैयार हो जाता है. हाल ही में एक शख्स ने इस बात को साबित कर दिया. एक विशाल भालू (Man save pet dog from brown bear) ने उसके पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया. वो उसकी जान ले सकता था. शख्स ने अपनी जान की परवाह नहीं की और जिस तरह उसने कुत्ते की जान बचाई, वो देखकर उसे सलाम करने का जी चाहेगा!

ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक आदमी अपने पालतू कुत्ते की रक्षा करता नजर आ रहा है. कुत्ते पर एक भालू ने हमला कर दिया है. ये एक भूरा भालू लग रहा है जो बेहद ताकतवर और हिंसक होते हैं. अगर हमला कर दें तो किसी भी जीव की जान लेकर ही छोड़ते हैं. भालू के हमले में कई इंसानों की भी जान चली जाती है.

Back to top button