‘इससे पहले कहीं और न इस्तेमाल हुआ हो!’ शख्स ने लिया टॉयलेट साफ करने वाला ब्रश
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. आपने बहुत से लोगों को ऊटपटांग हरकतें करते देखा होगा. कोई अजीब तरह से एक्टिंग करता है तो कोई अजीब डांस दिखाकर ज्यादा व्यूज पाना चाहता है. पर आजकल अजीब हरकतें कर के भी लोग खूब व्यूज पा जा रहे हैं. कोई कूड़े में लेटकर, तो कोई अपने ऊपर पेंट का डिब्बा उड़ेलकर लोगों की चर्चाओं का विषय बन रहा है. हाल ही में एक शख्स ने भी ऐसी ही हरकत कर के व्यूज बटोरे. उसने टॉयलेट साफ करने वाले ब्रश से अपने दांत साफ किए. उसकी हरकत देख लोग इतना घिना गए कि बस एक ही बात वो मना रहे थे कि इससे पहले उस ब्रश (Man clean teeth with toilet brush) को कहीं और न इस्तेमाल किया गया हो!
इंस्टाग्राम अकाउंट @ricoeur_suave पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक आदमी बाथरूम साफ करने वाले ब्रश से अपने दांत मांझता नजर आ रहा है. उसकी इस हरकत को देखकर आपको पुनीत सुपरस्टार की याद आ जाएगी जो इसी तरह के वीडियोज बनाकर काफी फेमस हुए हैं. ये शख्स अफ्रीकी लग रहा है, लोग भी इसकी इस हरकत को देखकर हैरान हैं.
ब्रश से दांतों को किया साफ
वायरल वीडियो में शख्स सड़क के किनारे बैठा हुआ है. उसने हाथ में एक बड़ा ब्रश पकड़ा है. उस ब्रश से टॉयलेट साफ किया जाता है. वो ब्रश से अपने दांत साफ कर रहा है. दांतों में ब्रश घुमाकर वो उसे कायदे से रगड़ रहा है, पर वो ब्रश उसके मुंह में भी नहीं घुस पा रहा है. साफ करने के बाद वो सामने लगे एक पाइप से पानी लेकर कुल्ला करता है और फिर एक अंडरवियर से मुंह पोछ लेता है.