It Ends With फेम Justin Baldoni पर लगे गंभीर आरोप

हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर जस्टिन बाल्डोनी विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। कई मशहूर फिल्मों और शोज के लिए मशहूर एक्टर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। कोलीन हूवर की फेमस बुक पर बनी फिल्म ‘इट एंड्स विद अस’ की को-स्टार ब्लेक लाइवली ने उन पर ये आरोप लगाए हैं। इस सब के बीच जस्टिन को उनकी टैलेंट एजेंसी डब्लूएमई ने हटा दिया है। ये वहीं एजेंसी है जो ब्लेक की प्रोफाइल को भी हैंडल करती है।

एजेंसी से बाहर किए गए  जस्टिन बाल्डोनी

डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन को उनकी एजेंसी से हटाने का फैसला ब्लेक के लगाए आरोपों को सार्वजनिक करने के बाद लिया गया था। हालांकि, एजेंसी ने अभी तक यौन उत्पीड़न मामले से जुड़ी खबरों पर कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं दिया है।

ब्लेक लाइवली ने ‘इट एंड्स विद अस’ के निर्देशक और को-एक्टर बाल्डोनी के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर करते हुआ दावा किया है कि उन्होंने उनके खिलाफ ऐसे कैम्पेन चलाने की कोशिश की जिससे उनकी बदनामी हो। इस कारण एक्ट्रेस को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि इन सभी आरोपों के वकील से इंकार करते हुए झूठा बताया है।

इन मुद्दों पर पहले ही किया था सचेत

टीएमजेड से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, लिवली की शिकायतों को खत्म करने के लिए फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान एक मीटिंग रखी गई थी। कथित तौर पर, मीटिंग में उनके पति, अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स भी शामिल हुए थे। मुकदमा में कुछ मुद्दों को पहले ही साफ कर दिया गया था जिसमें लिवली को महिलाओं की न्यूड फोटोज या वीडियो दिखाने पर पाबंदी, बाल्डोनी के कथित पास्ट की किसी लत पर चर्चा करना, यौन शोषण के बारे में बयान देना, कलाकारों और चालक दल के सदस्यों पर कुछ कहना, लिवली के बॉडी वेट पर टिप्पणी करना या उसके मृत पिता का जिक्र शामिल था।

कोई भी सीन शूट करने से पहले ली जाती थी परमीशन

ब्लेक लाइवली के मुकदमे पर जस्टिन की टीम की तरफ से बताया गया कि कोई भी इंटीमेट सीन या उससे जुड़े सीन को शूट करने से पहले या उनमें बदलाव से पहले एक्ट्रेस की परमीशन ली जाती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी शर्तों पर सोनी पिक्चर्स ने भी अपना सपोर्ट किया था। लिवली ने बाल्डोनी पर “सामाजिक हेरफेर” करने और बदनामी फैलाने के साथ उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का भी आरोप लगाया है।

बाल्डोनी की टीम से आया रिएक्शन

बाल्डोनी की टीम ने सभी दावों पर रिएक्ट करते हुए इन्हें शर्मनाक बताया है। टीम ने कहा, ‘यह काफी शर्मनाक है कि लिवली ने बाल्डोनी के खिलाफ ऐसे गंभीर और पूरी तरह से झूठे आरोप लगाए हैं, जो उनकी नेगेटिविटी को ‘ठीक’ करने का एक और हताश प्रयास है।’

Back to top button