बिहार के बड़े सरकारी अस्पताल में नौकरी के नाम पर ठगी का खेल
बदमाशों ने डीएमसीएच अधीक्षक के लेटर पैड का इस्तेमाल किया है। आवेदकों से नौकरी के बदले डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की हो रही थी। लोग ठगी के इस जाल में फंसते कि उससे पहले बड़ा खुलासा हो गया।
दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। डीएमसीएच अधीक्षक के नाम पर बदमाश ठगी कर रहे थे। बदमाशों ने डीएमसीएच अधीक्षक के नाम परफर्जी डेटा ऑपरेटर की बहाली लिस्ट वायरल हो रहा है। इस लिस्ट में चालीस अभ्यर्थियों का नाम अंकित है। शामिल अभ्यर्थियों का दावा ही कि डेटा ऑपरेटर की बहाली के लिए डेढ़ लाख रुपये का डिमांड किया जा रहा है।
हैरान करने वाली बात यह है कि डीएमसीएच अधीक्षक के नाम से बहाली के लिए निकाली गई लिस्ट में एक भी अभ्यर्थी दरभंगा जिले का शामिल नहीं है। साथ ही यह बहाली डीएमसीएच को छोड़कर प्रखंड स्तर के अस्पतालों के लिए डेटा ऑपरेटर के लिए हो रही है। इस पत्र के मिलते ही डीएमसीएच की अधीक्षक डॉ अलका झा ने दरभंगा पुलिस को लिस्ट देकर कार्रवाई करने को कहा है।
डीएमसीएच अधीक्षक के लेटर पैड का इस्तेमाल किया
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने डीएमसीएच अधीक्षक के लेटर पैड का इस्तेमाल किया है। आवेदकों से नौकरी के बदले डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की हो रही थी। लोग ठगी के इस जाल में फंसते कि उससे पहले इसकी जानकारी डीएमसीएच प्रशासन को मिल गई। इसके बाद अधीक्षक डाॅ. अलका झा ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। इधर, कुछ लोग इसमें मामले का तार डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के सफेदपोशों से भी जोड़ रहे हैं। अधीक्षक कार्यालय के कई कर्मी नौकरी, ट्रांसफर-पोस्टिंग, टेंडर मैनेज आदि के नाम पर अवैध उगाही कर रहे।
यह वायरल पत्र मिलते ही खलबली मच गई
कुछ समय पहले ऐसा ही मामला डीएमसीएच में आया था। इसमें लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर की एक महिला से भी डाटा आपरेटर की नौकरी का फार्म भरने के नाम पर सात हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी। इस मामले के सामने आने के बाद भी अस्पताल में कर्मियों और अधिकारियों के बीच खलबली मच गई थी। लेकिन, कुछ दिनों बाद यह मामला शांत हो गया था।
अब एक और मामला के सामने आते ही एक बार फिर अस्पताल में यह वायरल पत्र मिलते ही खलबली मच गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अलका झा ने कहा कि यह पत्र पूरी तरीके से फर्जी है। पत्र को सामने आते ही मैंने दरभंगा पुलिस को जांच कर कार्रवाई की अपील की है।