शराबियों ने तोड़ी खेड़ापति माता की प्रतिमा, गांव में तनाव का माहौल

सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के चोराडोंगरी गांव में शराब के नशे में तीन लोगों ने खेड़ापति मंदिर में तोड़फोड़ कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आदेश गौंड, संदीप गौंड, और अरविंद गौंड के खिलाफ धारा 298 और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है।

सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम चोराडोंगरी में शराब के नशे में तीन लोगों ने खेड़ापति मंदिर में तोड़फोड़ कर प्रतिमा तोड़ दी। साथ ही दूसरी प्रतिमा फेंक दी। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इस घटना की शिकायत ग्रामीणों ने महाराजपुर पुलिस थाने में की है। जिस पर पुलिस ने चोराडोंगरी गांव के ही तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

चोराडोंगरी गांव के रहने वाले भागवत गौंड ने बताया कि शुक्रवार रात 9 बजे वह अपने घर पर थे। इस दौरान उन्हें खटपट की आवाज आई। उन्होंने जाकर देखा तो गांव के आदेश गौंड, संदीप गौंड और अरविंद गौंड शराब के नशे में मंदिर में खेड़ापति माता की मूर्ति तोड़ रहे थे। रात में डर के कारण कुछ नहीं कहा। शनिवार सुबह गांव के गोपाल यादव, शिवराज यादव, राजेंद्र घोषी और सरपंच प्रतिनिधि थान सिंह लोधी को बताया कि तीनों ने खेड़ापति की मूर्ति तोड़ी है। जिससे सभी की भावनाएं आहत हुईं हैं। शनिवार सुबह सभी ग्रामवासी थाना पहुंचे। जहां तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है।

सरपंच प्रतिनिधि थान सिंह ने बताया कि चोराडोंगरी में पांच गांव आते हैं, जहां अवैध रूप से शराब बिक रही है। जो लोग शराब नहीं पीते उनका गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है। शराबियों का आतंक अधिक रहता है। भागवत यादव ने बताया कि मामले की रिपोर्ट महाराजपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई है। जिसमें बीएनएसकी धारा 298,324 (4) के तहत मामला दर्ज किया है।

Back to top button