‘दूसरे देश जा रहा है क्या?’ काम पर जाने को घर से निकला शख्स, पूरा शहर पैदल किया पार! 

याद करिए आपके दादा या नाना ने आपको उनके बचपन की कहानी सुनाते हुए बताया होगा कि स्कूल या दफ्तर तक जाने के लिए उन्हें नदियां, पहाड़, झरने पार करने पड़ते थे, तब जाकर बड़ी मुश्किल से वो अपने गणतव्य तक पहुंचते थे. हालांकि, आपको यकीन नहीं होता रहा होगा. आज अगर कोई इतना कुछ बताए, तब तो और भी ज्यादा यकीन नहीं करेंगे. आज के वक्त में एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान हो गया है. पर चीन के एक शख्स ने अपने ऑफिस जाने के सफर को कैमरे में कैद किया. उसे देखकर तो आपको लगेगा कि शायद दादा-नाना भी सही ही कहते थे, क्योंकि अगर आज कोई इतनी मुसीबत से ऑफिस पहुंच रहा है, तो शायद पहले और भी ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ता होगा.

इंस्टाग्राम अकाउंट @briefintel पर एक चीन के शख्स का वीडियो शेयर किया गया है. ये शख्स चॉन्गकींग नाम के एक शहर में रहता है. चीन का चॉन्गकींग शहर अपने में अनोखा है, क्योंकि ये शहर पहाड़ों पर बसा है और इसे अलग-अलग लेयर्स में बसाया गया है. जब आपको लगता है कि आप शहर के ऊपरी तल पर हैं, तो पता चलता है कि वो निचला तल है, उससे भी ऊपर एक तल मौजूद है.

ऑफिस के लिए निकला शख्स
इस वीडियो में शख्स अपने घर से निकलता है और दर्जनों सीढ़ियां उतरकर रोड पर आता है. हर बार जब वो सीढ़ी उतरता है, तो लगता है कि आखिरकार वो मुख्य रोड पर आ गया है, पर फिर वो दोबारा सीढ़ी उतर जाता है. पैदल चलते-चलते वो एक सबवे में पहुंचता है, जहां फिर वो दर्जनों एक्सकलेटर उतरता है और फिर एक दूसरे इलाके में पहुंचता है, उसके बाद ऑफिस की बिल्डिंग में पहुंचता है और वहां पर भी सीढ़ियां उतरता है. वो इतना चल लेता है कि लगता है जैसे चलते-चलते उसने पूरा शहर ही पैदल पार कर लिया हो.

Back to top button