पछुआ से बढ़ेगी कंपकंपी: आ गई हाड़ कंपाने वाली ठंड, 25 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

पछुआ हवा चलने से से अब कंपकंपी बढ़ेगी। या यूं कहें कि हाड़ कंपाने वाली ठंड आ गई है। मौसम विभाग ने 25 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

उत्तर प्रदेश का मौसम फिर से बदलने वाला है। शनिवार के बाद पुरवाई थमने और पछुआ चलने से पारा गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी। शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने यूपी के 25 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

वहीं बृहस्पतिवार को भी यूपी के तराई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला। दिन व रात के तापमान में कहीं मामूली गिरावट तो कहीं स्थिरता रही। घने कोहरे की वजह से बृहस्पतिवार को अमेठी और कुशीनगर में दृश्यता 200 मीटर तो वहीं अलीगढ़, मेरठ व बनारस में 300 मीटर तक सिमट गई।

लगभग स्थिर रहेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार व शनिवार को यूपी के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आने वाला है। दिन व रात का तापमान लगभग स्थिर रहेगा।

पुरवाई थमेगी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलेंगी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के असर से शनिवार के बाद पुरवाई थमेगी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलेंगी। इससे फिर से तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी और कोहरा छंटेगा। रविवार से सर्दी बढ़ेगी।

ये रहा अधिकतम और न्यूनतम तापमान
बृहस्पतिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो बहराइच में सर्वाधिक 26.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। प्रयागराज में 26 डिग्री और गोरखपुर में 25.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

वहीं न्यूनतम की बात करें तो मेरठ में सबसे कम 5.1 डिग्री सेल्सियस, अयोध्या में छह डिग्री और आगरा में 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

इन जिलों में है घने कोहरे की चेतावनी
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी है।

Back to top button