यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम सिटी स्लिप कभी भी हो सकती है जारी
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) कभी भी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर सकता है। एग्जाम सिटी स्लिप से अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे और यात्रा की पूर्व तैयारी कर सकेंगे। एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम आयोजित होने में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कभी भी आवेदनकर्ताओं के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती हैं। एग्जाम सिटी स्लिप ऑनलाइन माध्यम से NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी जहां से अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से आप परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके उसी अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।
एग्जाम से 4 दिन पूर्व जारी होने एडमिट कार्ड
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग केवल परीक्षा शहर की जानकारी के लिए किया जा सकता है। इसलिए जब भी आप परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप
यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करना है।
अब अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
इसके बाद एग्जाम शहर पर्ची स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।
कब होना है एग्जाम
एनटीए की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा का आयोजन 1 से 19 जनवरी 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक करवाया जायेगा।
प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि प्रत्येक शिफ्ट में उम्मीदवारों से दो प्रश्न पत्र (पेपर 1 एवं पेपर 2) पूछे जाएंगे। दोनों ही प्रश्न पत्रों को हल करने के बीच किसी भी प्रकार का ब्रेक नहीं दिया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।