बुजुर्ग कपल ने ‘गुलाबी साड़ी’ पर किया गजब डांस, देखने वाले जोर-जोर से बजाने लगे तालियां!
इंसान का दिल अगर जवान हो तो उम्र सिर्फ संख्या मात्र रह जाती है. ऐसे बहुत लोग होते हैं जो इतने जिंदादिल होते हैं कि वो कभी खुद को बूढ़ा महसूस ही नहीं करते. ऐसे लोग ही जब किसी शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, तो रंग जमा देते हैं. हाल ही में एक बुजुर्ग कपल ने भी शादी में रंग जमाया, जब उन्होंने ‘गुलाबी साड़ी’ (Elderly couple dance on Gulabi Saree song) गाने पर जमकर डांस किया. उनका डांस देखकर लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगे.
इंस्टाग्राम यूजर @kritikaneel_ ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक बुजुर्ग कपल गजब का डांस करते नजर आ रहे हैं. वो स्टेज पर ‘गुलाबी साड़ी’ सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. ये गाना पिछले दिनों काफी पॉपुलर हुआ और सोशल मीडिया पर भी रील्स और शॉर्ट्स में इसे काफी इस्तेमाल किया जाता है. जब गाने पर इस बुजुर्ग कपल ने डांस किया, तो हर कोई उत्साह से भर गया.
बुजुर्ग कपल ने किया डांस
दोनों का डांस देखकर लग रहा है कि उन्होंने काफी प्रैक्टिस की होगी. दोनों के स्टेप्स काफी सिंक में हैं और उन्हें देखकर दर्शक भी इतने उत्साहित हो गए कि वो जोर-जोर से तालियां बजाने लगे. उन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि कपल ने नौजवानों को भी डांस के मामले में टक्कर दे दी है. डांस करते शख्स का नाम शरद सामंत है वहीं उनकी बीवी का नाम निशा सामंत है.