Hybrid Fund की ओर जा रहे निवेशक

 वर्ष 2024 में स्टॉक मार्केट ने जहां एक तरफ अपने ऑल-टाइम हाई को टच किया है तो वहीं पिछले दो महीने में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला है। बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच निवेशक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) में निवेश करना पसंद करते हैं।

पिछले महीने यानी नवंबर में हाइब्रिड फंड में 4,129 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निवेशकों के बीच हाइब्रिड फंड पॉपुलर होता जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार एक साल में इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट 45 फीसदी बढ़ गया है।

हाइब्रिड फंड में आई तेजी

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक साल में हाइब्रिड फंड का एयूएम 8.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एक साल में इसमें 6.02 लाख करोड़ की बढ़त देखने को मिली। अब ऐसे में सवाल आता है कि निवेशक हाइब्रिड फंड की तरफ क्यों बढ़ रहे हैं। इसका जवाब है कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए हाइब्रिड फंड को पसंद कर रहे हैं।

हाइब्रिड फंड में निवेशक इक्विटी और डेट दोनों में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेशक को कम रिस्क के साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है।

सबसे अलग निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट फंड
इस साल अक्टूबर में हाइब्रिड फंड में 23 लाख नए अकाउंट ओपन हुए हैं। ऐसे में अब म्यूचुअल फंड भी हाइब्रिड फंडों पर ध्यान दे रहा है। कई फंड हाउस निवेशकों को हाइब्रिड में डेट और इक्विटी का ऑप्शन देता है। इन फंड हाउस में निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट फंड सबसे अलग है।

दरअसल, निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट फंड में निवेशक इक्विटी, डेट और कमोडिटी में निवेश के साथ इंटरनेशनल इक्विटी में निवेश कर सकते हैं। इसका मतलब है कि इसमें निवेशक को ज्यादा ऑप्शन मिल रहा है। अगर इस फंड की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसने एक साल में 23.02 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, दूसरी तरफ निप्पॉन बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 19.39 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अगर निप्पॉन फंड की तुलना दूसरे फंड से करें तो एक साल में एचडीएफसी मल्टी एसेट ने 18.9 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी तरह कोटक मल्टी एसेट ने 23.5 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, निप्पॉन मल्टी एसेट ने 25.93 फीसदी का रिटर्न दिया है।

शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच हाइब्रिड फंड निवेश को सिक्योर करता है। निवेश राशि को सुरक्षित रखना हर निवेशक की महत्वपूर्ण जरूरतें हैं। वैसे तो हाइब्रिड फंड पर स्टॉक मार्केट की चाल का असर पड़ता है, लेकिन यह निवेशक को बाजार के बिकवाली भरे कारोबार में नुकसान की चिंता से बचने में मदद करता है।

Back to top button