दूसरे मंगलवार को ‘पुष्पा 2’ ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड

पुष्पा 2 की दूसरे मंगलवार की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म आज के कलेक्शन साथ भी कई बड़ी फिल्मों पर भारी पड़ी।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ दिन प्रतिदिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज हुए आज 13 दिन हो गए हैं। इस वीकएंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया था, जिसके बाद बीते दिन सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई। वहीं, आज मंगलवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं आज फिल्म ने कितनी कमाई की।

फिल्म की कमाई में आज आई गिरावट
सिनेमाघरों में आज पुष्पा 2 का दूसरा मंगलवार था। अमूमन वर्किंग डे (सोमवार से गुरुवार) के बीच फिल्में उतनी कमाई नहीं कर पातीं, जितनी वीक डेज (शुक्र, शनि और रविवार) में करती हैं, पर ‘पुष्पा 2’ पर इसका कोई असर नहीं हुआ। पुष्पा 2 ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले सोमवार को फिल्म ने 26.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में आज इसके कलेक्शन में 7.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 953.3 करोड़ रुपये हो चुका है।

दूसरे मंगलवार भी पुष्पा 2 ने दिखाया दम
फिल्म में बीते दिन 64.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बावजूद इसके फिल्म अन्य बड़ी फिल्मों की कमाई से आगे रही थी। वहीं, हाल आज भी है। दूसरे मंगलवार की कमाई के साथ पुष्पा 2 अन्य बड़ी फिल्मों, जैसे स्त्री 2, बाहुबली 2, गदर 2 से आगे है। चलिए जानते हैं आज पुष्पा 2 ने किन फिल्मों को पीछे छोड़ा।

1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होगी पुष्पा 2
पुष्पा 2 की कमाई की रफ्तार देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आने वाले दो दिनों के अंदर ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। बुधवार की कमाई के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे कर लेगी। वहीं, वीकएंड की कमाई की बात करें तो शनिवार को फिल्म ने 63.3 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, रविवार को इसकी कमाई 76.6 करोड़ रुपये हुई थी।

बाहुबली 2 को छोड़ेगी पीछे
एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। प्रभास स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1030.4 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, पुष्पा 2 अब दूसरे स्थान पर है। आने वाले दिनों की कमाई के साथ पुष्पा 2 ‘बाहुबली 2’ के इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी।

Back to top button