IND Vs AUS: जसप्रीत बुमराह बने विकेट किंग, गाबा में 2 विकेट लेकर रच डाला इतिहास
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गाबा के मैदान पर इतिहास रच डाला है। बुमराह ने तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में दो विकेट हासिल करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने। स दौरान पूर्व महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा डाला।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गाबा के मैदान पर इतिहास रच डाला है। बुमराह ने तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में दो विकेट हासिल करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने।
उन्होंने इस दौरान पूर्व महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा। बुमराह ने दूसरी पारी में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा को (8 रन) आउट किया और फिर अगले ओवर में उन्होंने मार्नस लाबुशेन को चलता किया।
Jasprit Bumrah ने गाबा में तोड़ डाला Kapil Dev का पुराना रिकॉर्ड
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैचों में 52 विकेट हासिल कर लिए हैं। गाबा टेस्ट के पांचवें दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट लेकर बड़ा मुकाम हासिल किया।बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड नाथन लायन के पास है, जिन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए हैं, जबकि भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट बुमराह ने लिए हैं।
आईसीसी टेस्ट बॉलर रैंकिंग में नंबर-1 पर शुमार बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 76 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस मैच में अपना छठा विकेट लेने के बाद बुमराह ने भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
जसप्रीत बुमराह – 53 विकेट
कपिल देव – 51 विकेट
अनिल कुम्बले – 49 विकेट
रविचंद्रन अश्विन – 40 विकेट
बिशन सिंह बेदी – 35 विकेट
SENA देशों में भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
अनिल कुंबले – 141 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 133 विकेट*
इशांत शर्मा – 130 विकेट
मोहम्मद शमी – 123 विकेट
जहीर खान – 119 विकेट
कपिल देव – 117 विकेट
बुमराह ने उस्मान और मार्नस का किया शिकार
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 445 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह कंगारू टीम को 185 रन की लीड मिली।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। उस्मान ख्वाजा 7 गेंद का सामना करते हुए 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने अगले ओवर में मार्नस को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। पंत ने उनका कैच लपका।
इस तरह बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की सीरीज में 20 विकेट पूरे किए। वह इस सीरीज में 21 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज 15 वितकेट भी नहीं ले सका है। इसके अलावा बुमराह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट (62) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।