सीएम उमर अब्दुल्लाह की अमित शाह से आज मुलाकात, राज्य का दर्जा बहाली पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे, जिसमें राज्य का दर्जा बहाली और अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य का दर्जा शीघ्र बहाल करने सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद से उमर की गृहमंत्री के साथ यह दूसरी बैठक होगी। अपनी पहली मुलाकात के दौरान सकारात्मक आश्वासन मिला था।

पहले आश्वासन मिला था कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल करने के अपने वादे को पूरा करेगी। केंद्र सरकार ने बार-बार राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया है। इस पर कुछ नहीं हो पाया है। गृहमंत्री के साथ अपनी मुलाकात के दौरान उमर राज्य के दर्जे के अलावा दोहरे नियंत्रण के प्रशासनिक मुद्दों पर भी चिंता जता सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में व्यापार को बढ़ावा देने पर भी मंथन हो सकता है।

Back to top button