सारी हदें पार! टैटू आर्टिस्ट ने फाड़ दी दोस्त की ही जीभ
तमिलनाडु: Trichy पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक टैटू आर्टिस्ट भी शामिल है. इन पर बिना जरूरी लाइसेंस के टैटू पार्लर चलाने और बिना मेडिकल ट्रेनिंग या सेफ्टी इक्विपमेंट के खतरनाक टंग स्प्लिटिंग प्रक्रिया करने का आरोप है. बता दें कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में हरिहरन, जो Chintamani, त्रिची का रहने वाला है, और उसका साथी जयरामन, Koothappar का निवासी है. दोनों ने Melachinthamani इलाके में टैटू शॉप चलाई.
हरिहरन का टंग स्प्लिटिंग और टैटू का जुनून
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हरिहरन ने जनवरी में खुद का टंग स्प्लिटिंग कराया और बाद में सर्जरी करवाई. इसके बाद, वह मुंबई गया और अपनी आंख पर टैटू करवाने के लिए ₹2 लाख खर्च किए. हरिहरन को यूनिक टैटू बनवाने का शौक है और वह इन्हें अपने Instagram अकाउंट पर शेयर करता रहता था. बता दें कि इस मामले में आरोप है कि हरिहरन ने बिना किसी मेडिकल तैयारी के जयरामन पर खतरनाक टंग स्प्लिटिंग ऑपरेशन किया.
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करना पड़ा भारी
इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद पुलिस ने हरिहरन और जयरामन को गिरफ्तार कर लिया. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि हरिहरन ने बिना मेडिकल ट्रेनिंग के टंग सर्जरी की.
टैटू शॉप को किया गया सील
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, त्रिची Corporation ने रविवार रात टैटू शॉप को बंद कर सील कर दिया. यह दुकान एक महीने से ज्यादा समय से चल रही थी और बिना वैलिड लाइसेंस के टंग स्प्लिटिंग और आईबॉल पियर्सिंग जैसी सर्विस का विज्ञापन कर रही थी.
सर्जिकल सामान बरामद
निरीक्षण (inspection) के दौरान Corporation Health Team को मेडिकल-ग्रेड नीडल्स और सर्जिकल टांकों जैसे सामान भी मिले. इस मामले में पुलिस और निगम ने मिलकर कार्रवाई की है.