दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सीनियर असिस्टेंट एवं असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2024 से शुरू की जाएगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 27 दिसंबर 2024 तय की गई है। फॉर्म भरने से पहले अभ्यथी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 137 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए के लिए 11 पद, सीनियर असिस्टेंट के लिए 46 पद और असिस्टेंट पदों के लिए 80 पद आरक्षित हैं।

पात्रता एवं मापदंड

Assistant Registrar पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। असिस्टेंट एवं सीनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है एवं साथ ही 2/3 वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 32/ 35 साल से ज्यादा न हो। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैसे कर सकेंगे आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी आवेदन पत्र स्वयं ही भर सकेंगे, इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच जाएंगे। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन इ Advt. No. R&P/311/2024 भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करें।
पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Back to top button