‘भारत में नहीं करूंगा कॉन्सर्ट’, सिस्टम के चलते Diljit Dosanjh ने लिया बड़ा फैसला

पिछले कुछ महीनों से पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर कर रहे हैं। वो अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनके इवेंट में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस टूर के दौरान सिंगर और भी कई कारणों से लाइमलाइट में रहे। तेलंगाना सरकार से दिलजीत को लीगल नोटिस मिला था। अब तमाम विवादों के बीच ग्लोबल आइकन बन चुके दिलजीत ने अपने शो से एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे उनके फैंस बीच टेंशन का माहौल बन गया है।

भारत में अब परफॉर्म नहीं करेंगे दिलजीत दोसांझ?

सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो स्टेज से एडवाइजरी जारी करते दिखे। दरअसल उनके शो में बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ जमा होती है ऐसे में कई बार लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं।

इसी कड़ी में शो के दौरान दिलजीत ने कहा कि हमें परेशान करने की बजाय वेन्यू और मैनेजमेंट तय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अगली बार जब हर जगह लोग हों तो वह उनके बीच परफॉर्म करें। जब तक प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता, मैं भारत में कोई शो नहीं करूंगा।’

चंडीगढ़ इवेंट में इन गानों पर लगी थी पाबंदी

चंडीगढ़ में दिलजीत 14 दिसंबर को एक कॉन्सर्ट करने वाले थे।  इससे पहले उनके प्रोग्राम के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। तेलंगाना के बाद चंडीगढ़ में भी दिलजीत के शराब या नशे को बढ़ावा देने वाले गानों को न गाने की बात कही थी।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्सर्ट से जुड़े नियमों में लिखा गया था कि दिलजीत अपने चंडीगढ़ के इवेंट में पटियाला पेग, पंज तारा ठेके और केस जैसे गानों को ट्विस्ट किए गए शब्दों के साथ नहीं गा पाएंगे। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद और मुंबई में हुए दिलुमिनाती टूर में उन्होंने रोक लगाए गए गानों को ट्विस्ट किए गए शब्दों के साथ गाया था।

पहले भी कई बार कॉन्सर्ट को लेकर हुआ बवाल

बता दें कि ये पहली बार नहीं जब सिंगर को परफॉर्म करने के कानूनी पचड़ों या विवादों में पड़े हो। दिलजीत ने जब से ये टूप शुरू किया है तब से ही वो किसी ने किसी कारण प्रशासन की नजर में आ जाते हैं। दिल्ली में हुए शो के बाद लोगों ने उनकी मैनेजमेंट टीम पर सवाल उठाए थे।

वहीं तेलंगाना सरकार ने उन्हें लीगल नोटिस तक भेज दिया था। इसके बाद एक टीवी एंकर ने उनके गानों पर सवाल उठाए थे जिसका उन्होंने मुंह तोड़ जवाब दिया था।

Back to top button