एसएससी एमटीएस, हवलदार रिजल्ट कभी भी हो सकता है घोषित
एसएससी की ओर से सीजीएल एवं जीडी कॉन्स्टेबल फाइनल रिजल्ट के बाद अब कभी भी मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में तय किया गया कटऑफ प्राप्त कर लेंगे वे पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 9583 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से सीजीएल, जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। ऐसे में अब अनुमान है कि जल्द ही एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर सकता है। आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBE- पेपर 1) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक करवाया गया था।
कहां और कैसे प्राप्त कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर घोषित किया जायेगा। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। रिजल्ट जारी होते ही आप नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम की जांच कर सकेंगे।
एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती रिजल्ट 2024 घोषित होते ही आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें।
इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
सफल अभ्यर्थी PET/ PST के लिए होंगे क्वालीफाई
लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जो अभ्यर्थी इसमें निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। पीईटी/ पीएसटी के लिए डेट्स की घोषणा रिजल्ट जारी होने के बाद की जाएगी।
फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 15 मिनट में 1600 मीटर की वॉकिंग करनी होगी। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दूरी वॉकिंग के रूप में 20 मिनट में पूरी करनी होगी। फिजिकल के साथ ही लंबाई की माप भी की जाएगी। पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को इसमें 5 सेमी की छूट दी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी का सीना 81 सेमी (5 सेमी सीने का फुलाव) होना चाहिए।
महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों को लंबाई में 2.5 सेमी की छूट दी जाएगी। महिला अभ्यर्थी का न्यूनतम वजन 28 किलो होना आवश्यक है। आरक्षित श्रेणी को 2 kg की छूट दी गई है।