जिस रिकॉर्ड से गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स चूके, गाबा में वो अपने नाम कर ले गए स्टीव स्मिथ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने शतक जमाया है। इसी के साथ स्मिथ ने इतिहास रच दिया है। स्मिथ ने वो काम कर दिया है जो वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स और विवियन रिचर्ड्स करने से चूक गए थे। स्मिथ के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग भी ये काम नहीं कर पाए थे, लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में लिखवा दिया।
स्मिथ ने 25 पारियों बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया है। उन्होंने इससे पहले एशेज सीरीज में पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में शतक जमाया था। स्मिथ शतक के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपके गए। उन्होंने 190 गेंदों पर 12 चौके मारे और 101 रन बनाए।
भारत के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
स्मिथ का ये टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 10वां शतक है। इसी के साथ वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उनके साथ इंग्लैंड के जो रूट हैं। रूट ने भी टेस्ट में भारत के खिलाफ 10 शतक जड़े हैं। दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन बल्लेबाज हैं। ये तीनों हैं सोबर्स, रिचर्ड्स और पॉन्टिंग। इन तीनों ने भारत के खिलाफ टेस्ट में आठ शतक जड़े हैं।
स्मिथ ने हेड के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए 241 रन जोड़े। स्मिथ के आउट होने के साथ ही ये साझेदारी टूटी। इस साझेदारी ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है।
हेड का शतक
स्मिथ के अलावा ट्रेविस हेड ने भी शतक जमाया था। ये हेड का भारत के खिलाफ लगातार दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले एडिलेड में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। हेड का ये टेस्ट में कुल नौवां और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15वां शतक है। वनडे में उन्होंने कुल छह शतक जमाए हैं। ब्रिस्बेन में शतक जमाने से पहले हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में जितने भी शतक जमाए हैं उन सभी में ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं मिली है।