सांसदों का क्रिकेट महाकुंभ आज, सभी दलों के MP खेलेंगे मैत्री मैच

संसद में एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले अलग-अलग दलों के सांसद 15 दिसंबर यानी रविवार को क्रिकेट के मैदान में भी मोर्चा संभाले दिखेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की पहल पर टीबी बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सांसदों ने एक मैत्री क्रिकेट मैच खेलने का फैसला लिया है।

मैच का डीडी स्पोर्टस पर सीधा प्रसारण होगा

यह 20-20 क्रिकेट मैच मेजर ध्यानचन्द्र नेशनल स्टेडियम में सुबह नौ बजे से खेला जाएगा। इस मैच का डीडी स्पोर्टस पर सीधा प्रसारण भी होगा। सांसदों के बीच होने वाले इस मैत्री क्रिकेट मैच की जानकारी देते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि इस दौरान दो टीमें बनाई गई है। इनमें एक टीम लोकसभा स्पीकर के नाम की है,जिसकी कप्तानी वह खुद करेंगे।

टीबी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेलेंगे

वहीं दूसरी टीम राज्यसभा चेयरमैन के नाम की होगी, जिसकी कमान किरेन रिजिजू के हाथ में होगी। मैच के बारे में बोलते हुए ठाकुर ने कहा कि ‘ टीबी एक गंभीर बीमारी है और जागरूकता ही इसकी रोकथाम का सबसे बड़ा माध्यम है। टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता लाना सरकार, समाज व सांसद की सामूहिक जिम्मेवारी है।

टीबी को हराने और देश को जिताने के लिए सांसद साथ आ रहे

इस शीतकालीन सत्र में हम सांसदों ने ठाना है, कि टीबी के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए मैत्री क्रिकेट मैच खेलेंगे। उन्होंने बताया कि 2017 व 2019 में भी इसी तरह के एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया था और इस बार भी टीबी को हराने और देश को जिताने के लिए हम सभी पार्टी के सांसद साथ आ रहे हैं।

ओम बिरला को किया गया आमंत्रित

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को क्रिकेट मैच के लिए आमंत्रित किया। सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की पहल के तहत, सभी दलों के चुनिंदा सांसद टीबी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेलेंगे।

Back to top button