सीएम योगी बोले- मार्च तक 32 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनेगा यूपी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के गैर-कार्यकारी निदेशक अनंत अंबानी ने मुंबई में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम-2024 में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 2017 के बाद यूपी में आए बदलावों और समृद्धि की चर्चा की। सीएम ने महाकुंभ में सभी को आमंत्रित करते हुए कहा कि इसमें 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। उन्होंने कहा कि जिस यूपी की जीडीपी 2012 से 2017 तक महज 12.5 लाख से 13 लाख करोड़ रुपये थी, वहीं मार्च 2025 में यह 32 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।

सीएम योगी ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने राज्यसभा के सभापति उप राष्ट्रपति के खिलाफ नोटिस दिया है। यह लोग सच बोलने वाले को महाभियोग की धौंस देकर मुंह बंद करने का प्रयास करेंगे।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने समान नागरिक संहिता की बात कही। भारत में बहुसंख्यक समाज के हितों की चर्चा हुई, किसी ने सच्चाई बोली तो कौन सा अपराध हुआ। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि महर्षि वेदव्यास, आरएसएस या भाजपा से नहीं जुड़े थे, लेकिन अत्यंत ज्ञानी राहुल गांधी जैसे विद्वान यह भी कह देंगे कि वेदव्यास संघ की शाखा में गए होंगे।

आज मुंबई में वर्ल्ड हिन्दू इकोनॉमिक फोरम-2024 को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘विकसित भारत’ की संकल्पना इसी वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम से आगे बढ़ेगी। हम रामराज्य की बात करते हैं…दैहिक दैविक भौतिक तापा। राम राज नहिं काहुहि ब्यापा॥

उन्होंने कहा कि जो लोग आज आतंकवाद को पल्लवित और पोषित कर रहे हैं यह लोग हमारी विरासत पर दावेदारी करते हैं, जब इनका कहीं अता-पता नहीं था, बीज भी नहीं फूटा था, तब भी हमारी विरासत थी।

योगी ने कहा एक तरफ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, जो श्रमिकों के श्रम का सम्मान करके उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर रहे हैं और दूसरी तरफ वे भी शासक थे, जो ताजमहल बनाने वाले कारीगरों के हाथ काट देते थे

वर्ष 2014 के पहले भारत के सामने पहचान का संकट था। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हम आभारी हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में तामसिक जड़ताओं से भारत को उबारकर, एक ‘नए भारत’ का दर्शन करवाया।

योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी मजबूती के साथ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक-सांस्कृतिक एकात्मता के समागम प्रयागराज महाकुम्भ-2025 को दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए तत्पर है।

योगी से मिले अनंत अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के गैर-कार्यकारी निदेशक अनंत अंबानी ने मुंबई में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। हालांकि अनंत अंबानी और योगी के बीच क्या चर्चा हुई इसका खुलासा नहीं हुआ।

Back to top button