पेंसिल की 35 साल पुरानी दुकान, 200 रुपये तक है कीमत

बच्चों को स्टेशनरी की दुकान दिख जाए तो वो मानो पागल हो जाते हैं और माता-पिता से सामान खरीदने की जिद करने लगते हैं. पर ईरान के तेहरान में एक दुकान है, जिसमें सिर्फ पेंसिल मिलती हैं, पर रोचक बात ये है कि इसे देखकर सिर्फ बच्चे ही नहीं, बड़े भी होश-ओ-हवास खो देते हैं. वो इसलिए क्योंकि ये दुकान सिर्फ पेंसिलों से ठुंसी हुई है, इसे देखकर लोगों के अंदर अचानक ही पेंसिल (Pencil seller Tehran video) खरीदने की रुचि पैदा हो जाती है. हाल ही में इस दुकान से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी पेंसिल खरीदने का मन हो जाएगा.

तेहरान में एक 35 साल पुरानी दुकान है, जिसमें सिर्फ पेंसिलें मिलती हैं. ऐसा कम ही देखने को मिलता है, क्योंकि आमतौर पर पेंसिल, स्टेशनरी की दुकान पर मिलती है जहां अन्य तरह के सामान भी उपलब्ध होते हैं. इस छोटी सी दुकान में हजारों रंगीन पेंसिलें हैं. उन्हें खरीदने के लिए बड़े से लेकर बच्चे तक आते हैं. दुकान का नाम मेदाद राफी है और दुकानदार हैं मोहम्मद रफी. 1990 में उन्होंने दुकान खोली थी, उसके बाद वो इस इलाके में काफी मशहूर हो गए.

पेंसिल बेचता है शख्स
दुनिया भले ही डिजिटल हो गई, पर रफी का पेंसिलों से प्यार खत्म नहीं हुआ. वो आज भी हजारों पेंसिलों से हर दिन घिरे रहते हैं जो अलग-अलग शेड की होती हैं. अब उन्हें भी नहीं याद है कि दुकान में कितनी पेंसिल हैं, पर उनका कहना है कि हर रंग के करीब 200 शेड उनके पास मौजूद हैं. सबसे महंगी पेंसिल की कीमत करीब 200 रुपये तक है. जिन लोगों को ड्रॉइंग से प्यार है, वो यहां रंगीन पेंसिल खरीदने आते हैं. उनके पास जो सबसे पुरानी पेंसिल है, वो 72 साल पहले बनी थी.

Back to top button