शादी के लिए लगती है मंडी, लड़का-लड़की खरीदने आते हैं लोग
बच्चे जब शादी के लायक हो जाते हैं तो माता-पिता को उनकी शादी जल्दी कराने की फिक्र होने लगती है. इस वजह से वो शादी के लिए लड़के-लड़कियां खोजने में लग जाते हैं. भारत में तो ये काम आमतौर पर घर के बड़े-बुजुर्ग या वो लोग कर देते हैं जिनकी कई लोगों से पहचान होती है. वो लोग रिश्ता बता देते हैं. यूं तो आजकल ऑनलाइन दूल्हा-दुल्हन खोजने का जमाना है, पर चीन के एक शहर में इसके लिए खास मंडी लगती है, जहां माता-पिता या अन्य रिश्तेदार अपने परिवार के अविवाहित लोगों के लिए पार्टनर (Marriage market China) खोजने जाते हैं. ये जगह लड़के-लड़कियों की मंडी जैसी लगती है जहां रेट लिस्ट की तरह बायोडेटा चिपके रहते हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @fationatefoodbelly पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो चीन के शंघाई का बताया जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग पार्क में टहलने आए हैं जहां पर सैकड़ों बायोडेटा, रेट लिस्ट की तरह दीवारों पर चिपके हैं, तारों से लटकाए गए हैं और जमीन पर उन्हें लेकर लोग बैठे हैं. उन बायोडेटा को लोग ऐसे देख रहे हैं, जैसे वो सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने आए हों. इन बायोडेटा में लड़के-लड़कियों की पूरी प्रोफाइल लिखी है. उनकी फोटो, वो कहां नौकरी करते हैं, उन्हें खाने-पीने में क्या पसंद है, ये सब कुछ उसमें लिखा हुआ है.