ट्रक वाले को डंडा लेकर हड़काने आया पुलिसवाला, लेकिन गाड़ी में बैठा था ‘कालू डॉन’
पुलिस का काम लोगों की रक्षा करना है. अपराधियों पर नकेल कसते हुए समाज में सुरक्षा की भावना को प्रबल करना है. लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो पुलिस की गलत छवि दिखलाते हैं. इनमें से किसी वीडियो में पुलिस वाला आम जनता की बेवजह पिटाई करता हुआ दिख जाता है, तो किसी वीडियो में गाड़ियों से अवैध वसूली करता नजर आता है. कई बार दारू के नशे में भी पुलिसवाले लुढ़कते-गिरते दिख जाते हैं. वहीं, किसी वीडियो में वे खुद को सरकार समझने की गलती कर बैठते हैं. लेकिन हर बार लोग उनसे डरते नहीं हैं. कुछ लोग मुंहतोड़ जवाब देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक पुलिस वाला रॉन्ग साइड से ट्रक के सामने अपनी कार लाकर खड़ी कर देता है. ट्रक को देखकर तमतमाता हुआ वो डंडा लेकर उसे मारने उतर जाता है. लेकिन ट्रक ड्राइवर उसे उल्टे धमकाकर भगा देता है. गाड़ी के अंदर कंडक्टर के रुप में ‘कालू डॉन’ भी मौजूद था.
कालू डॉन नाम के इस कंडक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लेन की सड़क है. एक तरफ जाम लगा हुआ है. दूसरी ओर से ट्रक गुजर रहा होता है. तभी पुलिस की गाड़ी उसके सामने आकर खड़ी हो जाती है. ट्रक वाले को उसने रुकने का इशारा भी किया, लेकिन ट्रक आगे बढ़ जाता है. ऐसे में गाड़ी चला रहा पुलिस वाला तुरंत डंडा लेकर ट्रक वाले को मारने के लिए उतर जाता है. वो ट्रक वाले से कहता है कि जब मैं तूझे इशारा किया रुकने का तो रुका क्यों नहीं? मुझे निकल जाने देता. वो डंडे से ट्रक वाले को मारने की धमकी भी देता है. लेकिन ट्रक वाला भी पीछे नहीं हटता. ट्रक ड्राइवर कहता है कि तुम्हारे पास लकड़ी का डंडा है, लेकिन मेरे पास लोहे का डंडा पड़ा है. पुलिसवाला कहता है कि लोहे की पड़ी है, कर दूंगा सही. तब भी ट्रक ड्राइवर मोबाइल से वीडियो बनाते हुए कहता है कि मेरे पास लोहे पड़ी है. ड्राइवर की बातें सुनकर पुलिस वाला वहां से चला जाता है.
ट्रक ड्राइवर के बगल में बैठा कालू डॉन बरकला नाम का शख्स पूरे घटना का वीडियो बना लिया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 7 लाख 52 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. 4 लाख 54 हजार से ज्यादा बार यह वीडियो शेयर हुआ है, जबकि 13 हजार से भी ज्यादा कमेंट्स आए हैं. ज्यादातर कमेंट्स में लोगों ने पुलिस वाले को खरी-खोटी सुनाई है. वीडियो पर कमेंट करते हुए प्रियंका तिवारी ने लिखा है कि परिवार के सामने ही अपनी बेइज्जती करवा ली. शशांक रायल ने लिखा है कि पुलिस वाले की लोहे की रॉड से नहीं बल्कि कैमरे से हालत खराब हो गई. अंश गौर ने लिखा है कि सिंघम बनने चला था, लेकिन चिंगम बन गया. महेश पटेल ने लिखा है कि पुलिसवाला रॉन्ग साइड से आया और धमकी भी देने लगा. ट्रक ड्राइवर बिल्कुल सही था. पुलिस बिना गलती के हाथ भी नहीं लगा सकती.