यूपी की जूनियर असिस्टेंट भर्ती के टाइपिंग टेस्ट का प्रवेश पत्र जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर असिस्टेंट 2022 भर्ती के टाइपिंग टेस्ट का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 19 से 29 दिसंबर, 2024 तक दो शिफ्ट में किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने संयुक्त जूनियर सहायक 2022 भर्ती के टाइपिंग टेस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के इस चरण के लिए योग्य घोषित किए गए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड क सकते हैं।

UPSSSC Junior Assistant Typing Test Date: 19 दिसंबर से होगा टाइपिंग टेस्ट
संयुक्त जूनियर सहायक भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 19 से 29 दिसंबर, 2024 तक दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली और दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 8 बजे और दोपहर 12 बजे है। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1262 रिक्तियों को भरना है।

UPSSSC JA Typing Test Centre: कहां होगा टाइपिंग टेस्ट केंद्र?
नोटिस के अनुसार, दिनांक 19-12-2024 से 29-12-2024 तक टंकण परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में जनपद लखनऊ के परीक्षा केन्द्र- Institute of Computer Science, Rajat Women’s College of Education & Management Lucknow (Campus), Infront of Rajat P.G. College, New Panchvati, Kamta, Ayodhya Road, Lucknow-226028 पर आयोजित की जायेगी।

यदि टाइपिंग टेस्ट छूट गया तो…?
आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा तिथि व पाली के अतिरिक्त अन्य कोई तिथि व समय पर टंकण परीक्षा में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।

हालांकि, अपरिहार्य कारणवश यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा टंकण परीक्षा हेतु अन्य तिथि प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अपना प्रत्यावेदन साक्ष्य सहित (प्रत्यावेदन के साथ संलग्न मेडिकल रिपोर्ट इत्यादि) दिनांक 29.12.2024 की सांय 05.00 बजे तक आयोग को उपलब्ध कराया जाता है तो आयोग द्वारा प्रत्यावेदन पर विचार किया जाएगा।

ऐसे अभ्यर्थी को आरक्षित तिथि (दिनांक 30.12.2024) प्रदान की जा सकती है परन्तु इस सम्बन्ध में आयोग का निर्णय अन्तिम होगा। आयोग द्वारा टंकण परीक्षा हेतु दिनांक 30.12.2024 को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश बन्द होने (मध्याह्न 12.00 बजे) के पश्चात अन्य कोई आरक्षित तिथि व समय दिये जाने पर विचार नहीं किया जाएगा।

UPSSSC Admit Card Download: जूनियर असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2022

आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, जूनियर असिस्टेंट 2022 टाइपिंग टेस्ट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

Back to top button