कपल ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, पढ़ते ही गुस्से से तमतमाए मेहमान

आज के समय में हर कपल अपनी शादी को सबसे अनोखा और यूनिक बनाने में जुटा हुआ है. जैसे ही वेडिंग सीजन आता है, ऐसे-ऐसे आइडिया देखने को मिलते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. कहीं कपल की एंट्री यूनिक होती है तो कहीं लोग अपनी शादी का कार्ड अनोखे अंदाज में छपवाते हैं. लेकिन आज हम आपको जो वेडिंग कार्ड दिखाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आपके दिमाग का फ्यूज उड़ जाएगा.

इस कार्ड के हर एक लाइन में ऐसी चीज लिखी गई है जो किसी भी नॉर्मल वेडिंग कार्ड में देखने को नहीं मिलती. कार्ड को पढ़ने के बाद इन्विटेशन पाए लोग भी कंफ्यूजन में हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस शादी में जायें या नहीं जायें. अगर आपको अभी भी समझ नहीं आया कि ये कन्फ्यूजन क्यों हैं, तो जरा खुद ही कार्ड पढ़ लीजिये.

बेहद अनोखा है ये कार्ड
आमतौर पर शादी के कार्ड में दूल्हा और दुल्हन के नाम उनके पेरेंट्स का नाम होता है. लेकिन इस कार्ड में दूल्हा और दुल्हन को शर्मा जी की बेटी और गोपाल जी का लड़का लिखा गया. दोनों के ही नाम का जिक्र नहीं था. इतना ही नहीं, शर्मा जी की बेटी पढ़ाई में तेज है और गोपाल जी का लड़का बीटेक कर दुकान संभाल रहा है, ये जानकारी दी गई है. शादी का दिन 5 जनवरी तय की गई है क्यूंकि तीन पंडितों ने इस डेट को फाइनल किया है. साथ ही टिंकू का एग्जाम भी इसी दिन खत्म होगा. बात अगर वेन्यू की करें तो उसका भी जिक्र ख़ास तरीके से किया गया है. उसी जगह शादी होगी जहां पिछले साल दुबे जी की रिटायरमेंट की पार्टी दी गई थी.

रिसेप्शन का न्योता भी खास
इस वेडिंग कार्ड में हर एक चीज अनोखे ढंग से लिखी गई है. रिसेप्शन में आने का न्योता देते हुए लिखा गया कि शादी का हैंगओवर खत्म नहीं हुआ है, आपको रिस्पेशन का ड्रामा देखने आना है. इसके अलावा रिस्पेशन का गाइडलाइन भी दिया गया है, जिसमें मेहमानों से उनके बच्चे संभालने को कहा गया है. साथ ही मेहमानों से एक बार ही खाने को कहा गया है क्यूंकि खाने की प्लेट दो हजार रुपये प्रति प्लेट है.

Back to top button