हिसार: सूर्य नगरवासियों को एक और अंडरपास मिले तो सुगम हो जाएगा आवागमन

हिसार के सूर्य नगर क्षेत्रवासियाें के मुताबिक यहां से नवनिर्मित अंडरपास करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं अंडरपास से दिल्ली रोड करीब 500 मीटर दूर पड़ता है। ऐसे में दिल्ली रोड तक जाने के लिए उन्हें करीब 1.5 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है।

हिसार के सूर्य नगर के लोगों की सुविधा के लिए बेशक एक अंडरपास का निर्माण किया जा चुका है। मगर क्षेत्रवासियों को एक और अंडरपास मिल जाए तो लोगों को आवागमन में काफी सुगमता होगी। क्षेत्रवासी काफी वर्षों से यह मांग उठा रहे हैं। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जगह की कमी के कारण यह अंडरपास बनना संभव नहीं है।

सूर्य नगर निवासी काफी समय से गली नंबर 25 के सामने अंडरपास निर्माण की मांग कर रहे हैं। अगर यहां अंडरपास बनता है तो उन्हें दिल्ली रोड तक जाने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि दिल्ली रोड से रेलवे ट्रैक तक पहले से सड़क निर्माण हो रखा है। हालांकि इस रास्ते के काफी हिस्से पर बिजली निगम ने अतिक्रमण किया हुआ है। इस अतिक्रमण हटाने को लेकर क्षेत्रवासी कोर्ट में भी केस जीत चुके हैं। अतिक्रमण हटते ही यह रास्ता 100 फीट चौड़ा हो जाएगा।

इस कारण से उठाई जा रही है मांग
क्षेत्रवासियाें के मुताबिक यहां से नवनिर्मित अंडरपास करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं अंडरपास से दिल्ली रोड करीब 500 मीटर दूर पड़ता है। ऐसे में दिल्ली रोड तक जाने के लिए उन्हें करीब 1.5 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। दूसरी तरफ जिंदल आरओबी भी करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है। यदि गली नंबर 25 के आगे अंडरपास बनता है तो उन्हें दिल्ली रोड तक जाने के 200 से 300 मीटर का रास्ता ही तय करना पड़ेगा।

यह कहना है लोगों का
यहां अंडरपास बन जाए तो लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। कॉलोनी का मुख्य रास्ता भी ज्यादा चौड़ा नहीं है। अंडरपास बनने से मुख्य रास्ते पर वाहनों का बोझ कम होगा। -अमर सिंह।

यहां अंडरपास की बनाने की मांग काफी पुरानी है। इस मांग के सिरे चढ़ने से हजारों की आबादी को फायदा होगा। राजेश गोयल।

कॉलोनी का मेन रोड काफी तंग है। गली नंबर 25 से नवनिर्मित अंडरपास व जिंदल आरओबी की दूरी करीब एक किलोमीटर पड़ती है। अगर यहां अंडरपास बनता है कॉलोनी के मध्य में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। -संदीप सोनी।

इस अंडरपास के बनने से वार्ड की आधी आबादी को सहूलियत होगी, जिसे अब एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है। -संदीप खन्ना।

अधिकारी के अनुसार
काफी समय से हम यह मांग उठा रहे हैं। इस मांग को लेकर एक रेलवे के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया था। उनका कहना था कि सूर्य नगर की तरफ जगह कम होने के कारण यहां अंडरपास बनना संभव नहीं है। हमारी मांग है कि पटेल नगर की तरह यहां भी अंडरपास बना दिया जाए। -बिमला देवी, निवर्तमान पार्षद, वार्ड 10।

Back to top button