प्रयागराज: पीएम मोदी की सुरक्षा में 9 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज में अपने संक्षिप्त दौरे में महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेंगे और संगम नगरी में 5500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से लेकर संगम तक का बड़ा क्षेत्रफल नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया। सेना के जल, थल और नभ तीनों कोर सुरक्षा की कमान संभालेंगे। राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के साथ ही नौ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा आरएएफ और पीएसी के जवान भी जगह-जगह मुस्तैद नजर आएंगे।

स्नाइपर भी होंगे तैनात
पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए जरूरी स्थानों अचूक निशानेबाज (स्नाइपर) तैनात किए जाएंगे। बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और एंटी सबोटाज की टीम भी कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद रहेगी। पीएम मोदी दोपहर करीब सवा 12 बजे संगम स्थल पर मां गंगा की पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर करीब डेढ़ बजे वे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे।

महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे मोदी
दोपहर करीब डेढ़ बजे वे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। मोदी इसके बाद दोपहर करीब दो बजे प्रयागराज में लगभग 5500 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपकर् प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी। स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे नदी में बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा।

कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे पीएम
पीएम मोदी पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे। इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।

Back to top button