युवराज सिंह : आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ियों तक; जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं वर्ल्ड कप चैंपियन क्रिकेटर

युवराज सिंह…. क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा नाम, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। टीम इंडिया के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का नाम सुनते ही हर किसी के जहन में सबसे पहले उनकी वो पारी याद आती है, जो उन्होंने कठिन समय में खेली थी।

कैंसर से जंग लड़ते हुए युवी ने साल 2011 विश्व कप के फाइनल में जिस तरह से देश की खातिर अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए धुआंधार पारी खेली थी, उसकी हमेशा ही तारीफ की जाती है।

इसके अलावा युवराज को फैंस याद करते हैं टी20 विश्व कप 2007 का मुकाबला, जब उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड (Yuvraj Singh 6 Sixes Stuart Broad) के ओवर में लगातार 6 छक्के ज़ड़े थे।

बता दें कि साल 2007 टी20 और 2011 विश्व कप के जीत के हीरो युवराज सिंह आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके बर्थडे पर जानते हैं युवराज कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

Yuvraj Singh Net Worth: कितनी हैं युवराज सिंह की नेटवर्थ?

दरअसल, युवराज सिंह ने क्रिकेट के मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन के चलते खूब नाम और दौलत बनाई। इसके अलावा उन्होंने कई मशहूर ब्रांड्स के साथ काम किया और अभी तक वह कई एड्स के साथ जुड़े हैं। युवराज सिंह क्रिकेट की दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 320 करोड़ रुपये के आस-पास हैं।चंड़ीगढ़ के एक पंजाबी परिवार में जन्मे युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को हुआ था। युवी ने टीम इंडिया के साथ अपने करियर में 2003 से 2017 तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेले। इस दौरान ब्रांड एंडोर्समेंट में भी वह टॉप खिलाड़ी रहे। युवराज ने Pepsi, Birla Sun Life, Reebok, Puma, Cadbury, Whirpool, Royal Mega Stag समेत कई ब्रांड्स के लिए काम किया और अभी भी कर रहे हैं।

ब्रांड एंडोर्समेंट हैं Yuvraj Singh की कमाई का मुख्य जरिया

विज्ञापनों के अलावा युवराज ने कई पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग की और खूब कमाई की। वहीं, उन्होंने कई नई स्टर्ट कंपनियों में निवेश किया। उनकी कमाई का मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट ही हैं। उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए ब्रांड एंबेसेडर के रूप में चुना गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, युवराज अपने ब्रांड एंडोर्समेंट से हर महीने लगभग 1 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा वह कई फिटनेस सेंटर और स्पोर्ट्स सेंटर से जुड़े हुए हैं, जहां से वह काफी कमाई करते हैं।

युवराज सिंह के पास कई आलीशान संपत्तियां

युवराज सिंह के पास कई आलीशान संपत्तियां हैं, जिसमें उनके मुंबई में दो आलीशान अपार्टमेंट शामिल हैं। 2013 में उन्होंने वर्ली में लग्जरी आवासीय टॉवर ओमकार 1973 में दो अपार्टमेंट खरीदे, जिसके लिए उन्होंने 64 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा चंड़ीगढ़ में उनका दो मंजिल वाली हवेली भी है। गोवा में भी उनका घर है, जो मोरजिम की पहाड़ी पर स्थित हैं। 

महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं युवराज

युवी के कार गैराज में एक से बढ़कर एक कार मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एम5 ई60, बीएमडब्ल्यू X6M, ऑडीQ5, लॉम्बिरिगनी Murcielago, Bentley Continental GT जैसी कई कारें शामिल हैं।

Back to top button