संभल में बड़ा तलाशी अभियान: हिंसाग्रस्त क्षेत्र में हथियारों की सूचना पर खंगाले घर

संभल में बवाल के दौरान हथियार छिपाने की सूचना पर डीएम और एसपी के नेतृत्व में घरों की तलाशी ली गई। इससे पहले छापेमारी में तमंचे, कारतूस और स्मैक बरामद हुई थी, जिसमें तीन आरोपी जेल भेजे गए हैं। तलाशी अभियान के साथ डीएम-एसपी ने रायसत्ती से पैदल मार्च कर अतिक्रमण चिह्नित कर उसे हटवाया।

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में प्रयोग किए गए हथियार रखने की सूचना पर बुधवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में फोर्स ने मोहल्ले दीपासराय और तीमारदास सराय में 20 घर खंगाले। तलाशी के दौरान पुलिस को न तो हथियार मिले और न ही कोई संदिग्ध वस्तु मिली। सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही।

एसपी ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि दीपासराय और तीमारदास सराय में कुछ घरों में बवाल के दौरान प्रयोग किए गए हथियार रखे हैं। जिनमें तमंचे, बंदूक और तलवारें शामिल हैं। सूचना के आधार पर सीओ संभल और सीओ असमोली के नेतृत्व में दो टीमों को गठन किया गया।

दोनों टीमों ने एक कंपनी आरआरएफ, आरएएफ, पीएसी और कई थानों की पुलिस के साथ मिलकर उन घरों में तलाशी ली गई, जहां हथियार रखे होने की सूचना थी। एसपी ने बताया कि कुछ नहीं मिला है। बताया कि सोमवार को भी सूचना मिलने पर 13 घरों में तलाशी की गई थी। जिसके आधार पर दो घरों से दो तमंचे व दो कारतूस बरामद हुए थे।

इसके अलावा स्मैक पकड़ी गई थी। जिसमें तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। स्मैक तस्कर की तलाश की जा रही है।

अतिक्रमण भी हटा
जिस समय पुलिस की दो टीमें संदिग्ध घरों में तलाशी अभियान चला रही थीं। उस समय डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने रायसत्ती इलाके से पैदल मार्च शुरू किया। दीपासराय, तीमरदास सराय व बल्ले की पुलिया पर पहुंचे। इसके बाद अतिक्रमण चिह्नित कराया गया। जो बाद में हटा दिया गया।

कई कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली
पुलिस की छानबीन के दौरान तो कुछ नहीं मिला है लेकिन पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली है। इन डीवीआर की छानबीन के बाद वापस किया जाएगा। दरअसल पुलिस बवाल के बाद से एहतियाती तौर पर चौकसी बरत रही है और सीसीटीवी कैमरों की छानबीन लगातार जारी है। इसी क्रम में दीपा सराय में तलाशी अभियान के बाद डीवीआर को कब्जे में लिया गय है।

दीपासराय में सर्च अाॅपरेशन के दाैरान पालिका टीम से अतिक्रमण हटवाया गया है। साथ ही कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। पैदल मार्च कर लोगों से शंति बनाए रखने की अपील की है। -डॉ. राजेंद्र पैंसिया, डीएम, संभल

सूचना मिली थी कि कुछ घरों में हथियार रखे हैं। इसलिए दीपासराय और तीमारदास सराय में सर्च ऑपरेशन चलाकर हथियारों की तलाश की लग गई। हालांकि कहीं कुछ मिला नहीं है। आगे भी छानबीन जारी रहेगी। -कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल

बैठक में अधिकारियों ने दिया आपसी सौहार्द पर जोर
एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें जुमे की नमाज को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों ने आपसी सौहार्द पर जोर दिया। एएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कतई ध्यान न दें। यदि कहीं ऐसी शिकायत है तो तत्काल पुलिस को बताएं। कहा कि संभल में 24 नवंबर को बवाल के बाद पुलिस अलर्ट है।

हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि किसी भी बहकावे और अफवाह का शिकार न हों। सोशल मीडिया पर होने वाली पोस्ट से दूरी बना लें, यही बेहतर रहेगा। जुमे की नमाज के दौरान अफवाह न फैलने दें। इस दौरान हाजी लड्डन, आसिफ, अब्दुल कादिर, हाजी रूमान, एहतेशाम, आलम रजा नूरी, तंजीम अशरफ, युसुफ, शरिक चौधरी, जमाल अशरफी, वेदप्रकाश आदि रहे।

Back to top button