आज इस मूलांक को होगा फायदा, जीवन में आएंगे नए बदलाव!

आज यानी गुरुवार 12 दिसंबर का दिन मूलांक 3 के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। किसी भी महीने की 03 12 21 या 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 03 होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आज आज के लिए एंजल आपको क्या सलाह दे रहे हैं जिन्हें मानने पर आपको जीवन में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

अपने वर्तमान से लेकर भविष्य तक की जानकारी हासिल करने के लिए टैरो कार्ड रीडिंग (Tarot card reading) काफी प्रचलित है। इसकी सहायता से आप यह भी जान सकते हैं, कि आपके लिए कौन-से कार्य करना शुभ फलदायक होगा। एंजल कॉलिंग भी टैरो कार्ड रीडिंग का ही एक भाग है। ऐसे में चलिए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा जी से जानते हैं कि आज यानी गुरुवार, 12 दिसंबर का दिन किस तरह बेहतर बनाया जा सकता है।

एंजल सलाह दे रहें हैं कि –

एंजल की सलाह के अनुसार, आजके दिन आपको इन कार्यों को करने से लाभ मिलने वाला है।

अपने उन गुरुओं से जुड़े रहें, जिन्होंने आपको जीवन में आगे बढ़ाने का काम किया है और उनका आशीर्वाद लें।
समान विचारधारा वाले मित्रों से संपर्क बनाएं।
जब आप कोई चुनाव करें, तो समझदारी से काम लें।
हर सुबह जब हम उठते हैं, हम चुनते हैं कि हमें कौन से कपड़े पहनने चाहिए। हम खुद को सबसे अच्छा दिखाना या पेश करना चाहते हैं, लेकिन हमें यह समझने की जरूरत है कि हमारे विचार हमें परिभाषित करते हैं और हमारे व्यक्तित्व के बारे में ज्यादा बताते हैं, इसलिए अपने विचारों का भी ध्यान रखें।
खुश रहें और दूसरों को भी खुश रखने का प्रयास करें।
बेवजह आने वाले विचारों को लिखें और बाद में उन पर विचार करें।
जो चीजें आपके काबू में नहीं हैं, उन्हें जाने दें।
आपकी अभिव्यक्ति और संचार कौशल काफी बेहतर है।

इन कामों से बनाएं दूरी
एंजल की सलाह के अनुसार, आज आपको इन कार्यों से दूरी भी बननी होगी, वरना आपको इसके नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं –

जल्दी-जल्दी विकल्पों को बदलते रहना आपके लिए अच्छा नहीं है।
किसी बात पर बिखर जाना ठीक नहीं है।
किसी भी तरह के अतिभोग से बचें।

करें इन मंत्रों का जप –
रोजाना अपने लिए कुछ समय निकालें और इन मंत्रों का जप करें। इस दौरान अपने मन में इस बात को दोहराएं कि मैं अपने जीवन से खुश हूं।

ओम नमः शिवाय
ओम गं गणपतये नमः
ओम नमो भगवते वासुदेवाय
ओम गुरवे नमः
हनुमान चालीसा का पाठ करें।

Back to top button