थिएटर में ‘पुष्पा 2’ देखने पहुंचे एस एस राजामौली
मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक हाल ही में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 देखने पहुंचे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में लगी है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। फैंस के साथ-साथ तमाम सितारे भी फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में निर्देशक एस एस राजामौली भी यह फिल्म देखने थिएटर में पहुंचे। राजामौली हैदराबाद के विमल सिनेमाघर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखने पहुंचे। उनका वीडियो वायरल रहो रहा है।
स्पेशल स्क्रीनिंग में हुए शामिल
सोशल मीडिया पर एस एस राजामौली का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे थिएटर से बाहर आते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एस एस राजामौली हैदराबाद के विमल थिएटर में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे। पैपराजी की नजर जैसे ही उन पर पड़ी, वे चुपचाप कार में बैठे और रवाना हो गए।
यूजर्स ने की रिव्यू की डिमांड
एस एस राजामौली का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स उनसे रिव्यू की डिमांड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक्स पर जल्द ही रिव्यू शेयर करना’। एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म कैसी लगी सर?’ फिल्म पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है। यह साल 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। पहला पार्ट भी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ और अब दूसरा पार्ट भी जमकर कमाई कर रहा है।
एस एस राजामौली ने बताया अनुभव
एस एस राजामौली फिल्म के हैदराबाद में आयोजित प्री-रिलीज इवेंट में भी उपस्थित रहे थे। उन्होंने फिल्म के प्रति अपना उत्साह दिखाते हुए कहा था, ‘इस फिल्म को प्रमोशन की जरूरत नहीं’। उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर भी वे कुछ महीनों तक गए। इस दौरान सुकुमार ने उन्हें पुष्पराज का इंट्रोडक्शन सीन दिखाया था। बात करें पुष्पा 2 की कमाई की तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म अब तक 608.8 करोड़ रुपये कमा चुकी है।